[ad_1]
नई दिल्लीः फ्रांस के नीस सिटी में आयोजित कांस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान 16 मई को इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन द्वारा स्थापित सीआईआई भारत पवेलियन, पैलेस में सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू की फिल्म ‘अग्नि साक्षी’ के पोस्टर ट्रेलर का प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय सिन्हा, फिल्म के निर्माता निर्देशक राजकुमार आर पांडेय और प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ बॉलीवुड कॉमेडियन राजपाल यादव, हीरामंडी के हीरो तहा शाह, इंपा की वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुषमा शिरोमणि, उपाध्यक्ष और गुजराती फिल्म मेकर अतुल पटेल, हिन्दी फ़िल्म मेकर यूसुफ शेख, गुजराती प्रोड्यूसर डायरेक्ट हरसुख पटेल, पोलैंड की स्टार एक्टर्स नटालिया और तमाम फिल्म मेकर्स मौजूद रहे.
इस विशेष अवसर पर इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय सिन्हा ने फ़िल्म ‘अग्नि साक्षी’ के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि कांस में आना भोजपुरी फिल्मों के लिए सम्मान की बात रही है. इसके लिए मैं राज ‘कुमार आर पांडेय और प्रदीप पांडेय चिंटू को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं. वहीं, फिल्म के लिए राज कुमार आर पांडेय ने भी अपनी ख़ुशी जाहिर की और कहा कि हमारी फिल्म का पोस्टर और ट्रेलर आज कांस में प्रदर्शित हो रहा है. कभी सपने में नहीं सोचा था कि भोजपुरी सिनेमा को कांस तक पहुंचेगी. इसमें अभय सिन्हा जी का सराहनीय योगदान रहा है. फ़िल्म ‘अग्नि साक्षी’ की पूरी टीम इसके लिए उनका शुक्रगुजार है.
वहीं, कांस में प्रदीप चिंटू पांडेय फ़िल्म ‘अग्नि साक्षी’ को लेकर रोमांचित नज़र आये. उन्होंने कहा कि मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूँ कि आज कांस इंटरनेशनल का शामिल होने का सौभाग्य मिला. यहाँ हॉलीवुड, बॉलीवुड समेत दुनिया भर से फ़िल्में आती हैं और बड़े पर्दे पर रिलीज होती है. ‘अग्नि साक्षी’ पहली भोजपुरी फिल्म है, जो यहाँ प्रदर्शित हो रही है. उन्होंने कहा कि बहुत ही बड़े और भव्य कैनवास पर बनी ये फ़िल्म अपनी संस्कृति और संस्कारों को संजोए हुए एक हाई वोल्टेज ड्रामेटिकल सोशल और पारिवारिक मुद्दे पर आधारित फिल्म है, जो आप सभी के दिल को ज़रूर छूयेगी. इसलिए मैं भोजपुरी के दर्शकों से अपील करेंगे कि जब यह फिल्म रिलीज हो तब आप सब भी जरुर देखें.
गौरतलब है कि साईं दीप फिल्म्स प्रस्तुत लेखक, निर्देशक और निर्माता राजकुमार आर पांडेय की फिल्म ‘अग्नि साक्षी’ सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ दो खूबसूरत अदाकारा अक्षरा सिंह और तनुश्री मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा राज सिंह राजपूत, आकाश यादव, विपिन सिंह, ग्लोरी महानता, मनोज द्विवेदी, लाखन भारद्वाज पंडित, उदय श्रीवास्तव, प्रिया पांडेय, के के गोस्वामी, शकीला मजीद, मंटू लाल, अजीत मंडल, ओम साव, जे नीलम तथा सुपर टैलेंटेड एक्टर संजय पांडेय मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. निर्माता – निर्देशक राजकुमार आर पांडेय हैं. कैमरामैन देवेंद्र तिवारी हैं. गीत और संगीत राजकुमार आर पांडेय का है. कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी और मनोज गुप्ता हैं. एक्शन प्रदीप खड़का का है. आर्ट-शेरा, प्रोडक्शन हेड महेश उपाध्याय प्रोडक्शन कंट्रोलर आशीष दुबे, प्रोडक्शन मैनेजर मुकेश तिवारी हैं.
Tags: Pradeep pandey chintu
FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 18:26 IST
[ad_2]
Source link