[ad_1]
नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की राजस्थान सहित देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें…
.
1. नौतपा से पहले 20 जिलों में गर्मी का रेड अलर्ट, 47 डिग्री के पार जा सकता है तापमान
25 मई से शुरू होने वाले नौतपा से पहले राज्य में गर्मी तेज रहने की आशंका है। मौसम विभाग ने 20 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में दिन के साथ रात में भी तेज गर्मी रहने के आसार हैं। इस दौरान तापमान 47 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर जा सकता है। मौसम विभाग ने आज जयपुर, टोंक, अजमेर और इनके आसपास के जिलों में बारिश की संभावना जताई है।
पढ़ें पूरी खबर…
2. ईरानी राष्ट्रपति रईसी के हेलिकॉप्टर क्रैश की जांच शुरू, जहां हादसा हुआ वो मोसाद का गढ़ रही
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलिकॉप्टर क्रैश की जांच का जिम्मा ईरानी आर्म्ड फोर्सेज के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल मोहम्मद बघेरी ने एक हाई-रैंकिंग डेलिगेशन को सौंपा है। इसका नेतृत्व ईरान के ब्रिगेडियर अली अब्दुल्लाही कर रहे हैं। सामने आया है कि हेलिकॉप्टर जहां क्रैश हुआ वो इलाका इजराइली खुफिया एजेंसी मोसाद का गढ़ रहा है।
पूरी खबर पढ़ें…
3. मां के मोबाइल छुपाने पर हुई हाथापाई, बेटी की मौत
जयपुर के बिंदायका थाना इलाके के मुंडियारामसर में सोमवार को मोबाइल को लेकर मां-बेटी में हाथापाई हो गई। इस दौरान सिर में चोट लगने से बेटी की मौत हो गई। पुलिस ने अपनी तरफ से हत्या का केस दर्ज किया है। युवती प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी।
पढ़ें पूरी खबर…
4. 8 राज्यों की 49 सीटों पर 62.91% वोटिंग, बारामूला लोकसभा में अब तक का सबसे ज्यादा मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें फेज में 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान हुआ। इसमें कुल 62.91% वोटिंग हुई। 40 साल बाद जम्मू-कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट पर अब तक का सबसे ज्यादा 60% मतदान हुआ। वोटर टर्नआउट के मुताबिक, बिहार में 55%, जम्मू-कश्मीर में 58%, झारखंड में 63%, लद्दाख में 69%, महाराष्ट्र में 54%, उत्तर प्रदेश में 58%, ओडिशा में 69% मतदान हुआ।
पूरी खबर पढ़ें…
5. सीएम बदलने पर राजेंद्र राठौड़ बोले- ये मुंगेरीलाल के हसीन सपने
लोकसभा चुनाव में राजस्थान में बीजेपी की सीटें कम आने और सीएम बदलने के कांग्रेस नेताओं के बयानों पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पलटवार किया है। राठौड़ ने कहा कि ये सब मुंगेरीलाल के हसीन सपने हैं। मुंगेरीलाल को हसीन सपने देखने से किसने रोका? उन्होंने कहा- पूरे पांच साल तक गहलोत सरकार में किस्सा कुर्सी का चलता रहा। तू नीचे मैं ऊपर, यह खेल भाजपा में नहीं है।
पढ़ें पूरी खबर…
6. ट्रोलिंग से परेशान IT प्रोफेशनल महिला ने सुसाइड किया, कुछ दिनों पहले बच्ची गोद से गिरी थी
सोशल मीडिया ट्रोलिंग से परेशान IT प्रोफेशनल महिला ने सुसाइड कर लिया। 28 अप्रैल को उसकी 7 महीने की बच्ची फीडिंग कराने के दौरान गोद से छिटक कर अपार्टमेंट की चौथी मंजिल के शेड पर गिर गई थी। हालांकि बच्ची को बचा लिया गया था। लेकिन घटना का वीडियो वायरल हो गया था। सोशल मीडिया पर लोग महिला को लापरवाह मां कह रहे थे। जिससे वो डिप्रेशन में चली गई थी।
पूरी खबर पढ़ें…
7. अमेरिका बोला- भारत विरोधी रिपोट्र्स झूठी, वहां धार्मिक स्वतंत्रता है
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी मीडिया रिपोट्र्स को गलत बताया है जिसमें यह कहा गया है कि भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव मुसलमानों के खिलाफ हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स ने 19 मई को एक रिपोर्ट पब्लिश की थी, जिसमें कहा गया था कि भारत में रह रहे मुस्लिम परिवारों को दरकिनार कर दिया गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि हम इन रिपोट्र्स को सिरे से खारिज करते हैं।
पूरी खबर पढ़ें…
8. रुपए चुराने के शक में पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला
पिता की जेब से रुपए निकालने के शक में पति ने पत्नी का पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद हॉस्पिटल लेकर पहुंचा और डॉक्टर से बोला कि मेरी पत्नी सड़क हादसे में घायल हो गई है। मृतका के शरीर पर चोटों के निशान देखकर डॉक्टर ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने आरोपी पति, सास, ससुर और जेठ को हिरासत में ले लिया।
पढ़ें पूरी खबर…
9. स्वाति मालीवाल मारपीट केस की जांच SIT करेगी, इसमें दिल्ली पुलिस के 4 अधिकारी
AAP सांसद स्वाति मालीवाल बदसलूकी मामले की जांच के लिए 4 सदस्य वाली SIT का गठन किया गया है। नॉर्थ दिल्ली की DCP अंजिता चेप्याला SIT को लीड करेंगी, उनके साथ इंस्पेक्टर रैंक के 3 अधिकारी भी शामिल रहेंगे, जिसमें सिविल लाइंस थाने का अधिकारी भी शामिल हैं। SIT अपनी जांच रिपोर्ट सीनियर पुलिस अधिकारियों को सौंपेंगे।
पूरी खबर पढ़ें…
10. भतीजे प्रज्वल से कुमारस्वामी की अपील, कहा- भारत लौट आओ, चोर-पुलिस का खेल कब तक चलेगा
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और JDS प्रदेश अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी ने सेक्स स्कैंडल में फरार अपने भतीजे और सांसद प्रज्वल रेवन्ना से भारत लौटने की अपील की है। उन्होंने प्रज्वल को 48 घंटे के अंदर सरेंडर करने और जांच में मदद करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा- आपके मन में दादाजी एचडी देवगौड़ा (पूर्व PM) के लिए जरा भी सम्मान है तो लौट आइए।
पूरी खबर पढ़ें…
[ad_2]
Source link