[ad_1]
नमस्कार, आइए जानते हैं सुबह 11 बजे तक की हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल समेत देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें…
.
1. हरियाणा में नाबालिग लड़की को 1.20 लाख में बेचा
हरियाणा में एक नाबालिग लड़की को उसके रिश्तेदारों ने 1.20 लाख रुपए में बेच दिया। लड़की की बुआ को इसकी भनक लगी तो उसने हिसार सदर थाना में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी। नाबालिग की मां की मौत हो चुकी है और उसके लालन पालन का झांसा देकर उसे हिसार लाया गया था। इसके बाद उसे सोनीपत के व्यक्ति को बेच दिया।
2. ईरानी राष्ट्रपति रईसी के हेलिकॉप्टर क्रैश की जांच शुरू, जहां हादसा हुआ वो मोसाद का गढ़ रहा
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलिकॉप्टर क्रैश की जांच का जिम्मा ईरानी आर्म्ड फोर्सेज के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल मोहम्मद बघेरी ने हाई-रैंकिंग डेलिगेशन को सौंपा है। इसका नेतृत्व ईरान के ब्रिगेडियर अली अब्दुल्लाही कर रहे हैं। सामने आया है कि हेलिकॉप्टर जहां क्रैश हुआ वो इलाका इजराइली खुफिया एजेंसी मोसाद का गढ़ रहा है।
3. खालिस्तानी आतंकी की BJP उम्मीदवारों को धमकी; कहा-कत्ल का बदला कत्ल
भारत सरकार की तरफ से आतंकी घोषित सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के मुखी व खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पंजाब BJP के उम्मीदवारों को धमकी दी है। आतंकी पन्नू ने लुधियाना लोकसभा सीट से उम्मीदवार रवनीत बिट्टू और फरीदकोट से उम्मीदवार हंस राज हंस को उनके दिए बयानों को लेकर धमकाया। पन्नू ने कहा कि अगर एक भी किसान का कत्ल हुआ तो कत्ल का बदला कत्ल होगा।
4. 8 राज्यों की 49 सीटों पर 62.91% वोटिंग, बारामूला लोकसभा में अब तक का सबसे ज्यादा मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें फेज में 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान हुआ। इसमें कुल 62.91% वोटिंग हुई। 40 साल बाद जम्मू-कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट पर अब तक का सबसे ज्यादा 60% मतदान हुआ। वोटर टर्नआउट के मुताबिक, बिहार में 55%, जम्मू-कश्मीर में 58%, झारखंड में 63%, लद्दाख में 69%, महाराष्ट्र में 54%, उत्तर प्रदेश में 58%, ओडिशा में 69% मतदान हुआ।
5. हरियाणा में JJP विधायक ने मीटिंग बुलाई, दूसरी पार्टी को समर्थन दे सकते हैं
हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (JJP) के विधायक रामकुमार गौतम ने आज हिसार में समर्थकों की मीटिंग बुलाई है। चर्चा है कि समर्थकों से रायशुमारी करने के बाद वह लोकसभा चुनाव में किसी राजनीतिक पार्टी को समर्थन देने का ऐलान कर सकते हैं। 2 दिन पहले जजपा विधायक देवेंद्र बबली कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान कर चुके हैं।
6. ट्रोलिंग से परेशान IT प्रोफेशनल महिला ने सुसाइड किया, कुछ दिनों पहले बच्ची गोद से गिरी थी
सोशल मीडिया ट्रोलिंग से परेशान IT प्रोफेशनल महिला ने सुसाइड कर लिया। 28 अप्रैल को उसकी 7 महीने की फीडिंग कराने के दौरान गोद से छिटककर अपार्टमेंट की चौथी मंजिल के शेड पर गिर गई थी, हालांकि बच्ची को बचा लिया गया था। लेकिन घटना का वीडियो वायरल हो गया था। सोशल मीडिया पर लोग महिला को लापरवाह मां कह रहे थे। जिससे वो डिप्रेशन में चली गई थी।
7. जेपी नड्डा के आज हरियाणा में रोड शो
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज जेपी नड्डा आज हरियाणा दौरे पर हैं। वह सबसे पहले रोहतक में भाजपा उम्मीदवार डॉ. अरविंद शर्मा के समर्थन में रोड शो निकालेंगे। इसके बाद वह जींद जाएंगे। जहां सोनीपत लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मोहन लाल बड़ौली के समर्थन में रोड शो निकालेंगे।
8. स्वाति मालीवाल मारपीट केस की जांच SIT करेगी, इसमें दिल्ली पुलिस के 4 अधिकारी
AAP सांसद स्वाति मालीवाल बदसलूकी मामले की जांच के लिए 4 सदस्य वाली SIT का गठन किया गया है। नॉर्थ दिल्ली की DCP अंजिता चेप्याला SIT को लीड करेंगी, उनके साथ इंस्पेक्टर रैंक के 3 अधिकारी भी शामिल रहेंगे, जिसमें सिविल लाइंस थाने का अधिकारी भी शामिल है। SIT अपनी जांच रिपोर्ट सीनियर पुलिस अधिकारियों को सौपेंगे।
9. पंजाब में स्क्रैप कारोबारी से मारपीट-लूट
पंजाब के लुधियाना में स्क्रैप कारोबारी पर 4 बदमाशों ने गोदाम में घुसकर हमला कर दिया। उन्होंने कारोबारी के चेहरे पर तेजधार हथियारों से वार किए। इसके बाद बदमाश गोदाम से 40 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। पूरी घटना गोदाम में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई। चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। इसके बाद कारोबारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
10. पुणे एक्सीडेंट केस में नाबालिग आरोपी का पिता गिरफ्तार, हादसे में 2 लोगों की मौत हुई थी
पुणे के पोर्श कार हादसे में युवक-युवती की मौत मामले में कोर्ट ने आरोपी नाबालिग के पिता विशाल अग्रवाल को पुलिस ने औरंगाबाद से गिरफ्तार किया है। विशाल शहर का नामी बिल्डर है। कार से दो लोगों की हत्या करने वाले उसका बेटा 17 साल 8 महीने का है। कोर्ट ने उसे हादसे के 15 घंटे बाद ही जमानत दे दी थी।
[ad_2]
Source link