[ad_1]
शहर में अवैध कॉलोनियों का यह आलम हैं कि अकेले हुजूर में 250 कॉलोनी चिह्नित हुई हैं। अब इन सभी को जरूरी अनुमतियां प्रस्तुत करने के लिए नोटिस भेजा जाएगा। जिले में अवैध कॉलोनाइजर के खिलाफ पहली बार ऐसी सख्त कार्रवाई की जा रही है।
.
तो तुरंत केस दर्ज करें… कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि शहर में अब कहीं भी अवैध कॉलोनी न कटे। सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारी इसका ध्यान रखें। अवैध कॉलोनी निर्माण की जानकारी लगने पर काॅलोनाइजर पर तुरंत केस दर्ज करें।
सिर्फ डायवर्सन होना ही काफी नहीं… अवैध कॉलोनी काटने वाले भूमाफिया अनुमति के नाम पर सिर्फ डायवर्सन ले लेते हैं। उसी की आड़ में कॉलोनी काटते हैं। हकीकत में डायवर्सन सिर्फ जमीन का लैंड यूज का होता है। इससे बिल्डिंग या मकान मिलने की अनुमति नहीं होती है। टीएंडसीपी से पूरी कॉलोनी का प्लान अप्रूव कराना होता है।
[ad_2]
Source link