[ad_1]
जेईई मेन: बीआर्क और बी प्लानिंग का फाइनल रिजल्ट हुआ जारी।
.
एनटीए की ओर से जेईई मेन पेपर दो (बी आर्क व बी प्लानिंग) का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें झारखंड के स्टूडेंट्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। बीआर्क के पेपर में जमशेदपुर की सुलगना बसाक ने ऑल इंडिया रैंक-1 प्राप्त किया है। इसमें उन्होंने 100 परसेंटाइल अंक प्राप्त किया है। बीआर्क में देशभर से दो स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किए हैं। इसमें दूसरे स्टूडेंट्स तमिलनाडु के मुथू आर हैं। सुलगना बसाक जेईई मेन सेशन-1 बीई/बीटेक की परीक्षा में भी 99.88 परसेंटाइल के साथ राज्य के टॉप-5 स्टूडेंट्स में अपनी जगह बनाई थी। वहीं सेशन-2 में 99.87 परसेंटाइल अंक प्राप्त किया था। सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा में सुलगना ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
वहीं बी प्लानिंग में देशभर से दो स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल अंक प्राप्त किया है। इसमें आंध्रप्रदेश के कोलासनी साकेत प्रणव व कर्नाटक के अरुण राधाकृष्णन शामिल हैं। सेशन दो की परीक्षा में देशभर से बीआर्क में 36,707 स्टूडेंट्स व बी प्लानिंग में 16,228 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। सुलगना बसाक जमशेदपुर की रहने वाली है। वहीं रांची में रह कर पढ़ाई कर रही हैं। अभी जेईई एडवांस्ड की तैयारी कर रही हैं। सुलगना बसाक ने बताया कि मां आर्किटेक्ट हैं, उनको देख कर ही इस विषय में रूचि हुई। इसके बाद उनसे प्रेरणा लेकर तैयारी करने की सोची। आर्किटेक्चर विषय मां ही पढ़ाती थीं। हर दिन एक घंटा आर्किटेक्चर की पढाई करती थी। इसमें पिछले साल के पूछे गए सवालों को हल करती थी, मेंटल एबिलिटी व ड्रॉइंग की प्रैक्टिस करती थी। उन्होंने बताया कि बीटेक व बी-आर्क में जहां भी अच्छा संस्थान मिलेगा वहीं नामांकन लूंगी। अभी जेईई एडवांस्ड पर फोकस करते हुए तैयारी कर रही हूं। बताते चलें सुलगना ने अपनी 10वीं सीआईएससीई बोर्ड परीक्षा में भी देशभर में दूसरा रैंक प्राप्त किया था। उनके पिता पार्थव बसाक इंजीनियर व मां सुमना बसाक आर्किटेक्ट हैं।
मां ने पढ़ाया आर्किटेक्चर, हर दिन एक घंटे सुलगना करती थी प्रैक्टिस
[ad_2]
Source link