[ad_1]
पीबीएम हाॅस्पिटल के नर्सिंग हाॅस्टल में एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पास से मिले सुसाइड नाेट में अपनी इच्छा से मरने की बात लिखी है।झुंझुनूं के बग्गड़ निवासी ज्याेति कुमावत(19)पीबीएम हाॅस्पिटल के राजकीय स्कूल ऑफ नर्सिंग से जीएनएम में
.
जेएनवी काॅलाेनी एसएचओ सुरेंद्र पचार ने बताया कि ज्याेति के पास से सुसाइड नाेट मिला है, जिसमें जिंदगी से तंग आकर आत्महत्या की बात लिखी है। उसके पिता सुरेश कुमावत बैंगलुरू में काम करते हैं। सूचना पर चाचा विशाल बीकानेर पहुंचे। उनकी रिपाेर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है।
साेशल मीडिया पर मार्मिक रील देख दाैड़ी छात्राएं
हाॅस्टल वार्डन अनीता ने बताया कि राेज रात काे सभी छात्राओं की हाजिरी ली जाती है। शनिवार रात करीब नाै बजे ज्याेति गार्ड रूम में रखे रजिस्टर में साइन करके गई थी। तब उसके हाव-भाव से ऐसा कुछ नहीं लगा। दस बजे उसकी इंस्टाग्राम, वाट्सऐप पर दुखभरे रील्स और लाइनें लिखी ताे उन्हें शक हुआ।
लड़कियां दाैड़ कर उसके रूम पर पहुुुंची, जाे अंदर से बंद था। दरवाजा नहीं खुलने पर गार्ड की मदद से ताेड़ा गया, लेकिन तब तक काफी देर हाे चुकी थी। ज्याेति फांसी पर लटकी हुई मिली। ज्याति काे कुछ दिन पहले ही अलग रूम दिया गया था।
गंभीर थी ज्याेति
जीएनएम स्कूल प्रिंसिपल अब्दुल वाहिद ने बताया कि ज्याेति काफी गंभीर लड़की थी। काम भी गंभीरता से करती थी। दाे दिन से स्कूल नहीं अा रही थी। उसके असामयिक निधन से पूरा स्कूल दुखी है।
[ad_2]
Source link