[ad_1]
रेलवे के ऑफिसर्स क्लब के स्विमिंग पूल में युवक की मौत।
रेलवे के ऑफिसर्स क्लब के स्विमिंग पूल में युवक के डूबने का मामला सामने आया है। युवक मुनीब उर्फ समीर (18) रंगपुर रोड इलाके का रहने वाला था जो अपने दोस्तों के साथ दोपहर में रेलवे ऑफिसर्स क्लब में नहा रहा था। बताया जा रहा है कि मुनीब को कम तैरना आता था।
.
मुनीब रेलवे ऑफिसर्स क्लब में नहा रहा था।
उसके साथी उसे स्विमिंग पूल से निकालकर एमबीएस हॉस्पिटल लाए। ड्यूटी डॉक्टर ने चैक कर उसे मृत घोषित किया। बताया जा रहा है कि मुनीब किसी के वर्कशॉप पर मिस्त्री का काम करता था। फिलहाल ये साफ नहीं हुआ कि वह स्विमिंग पूल में कैसा डूबा। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया। लिखित में देने पर पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम के शव परिजनों को सौंप दिया।
इधर, स्विमिंग पूल में युवक की मौत से रेलवे में हड़कंप मच गया। रेलवे के अधिकारी भी एमबीएस की मोर्चरी पहुंचे। परिजनों से बात की। रेलवे ने इस मामले में चुप्पी साध ली है। ऐसे में सवाल उठता है कि मुनीब व उसके साथ गए युवकों को रेलवे ऑफिसर्स क्लब के स्विमिंग पूल में एंट्री कैसे मिली?
भीमगंज मंडी थाना एसएचओ रामकिशन गोदारा ने बताया कि घटना दोपहर 2 बजे के आसपास की है। हाफ डे होने के कारण मुनीब अपने चाचा के लड़के इरफान व अन्य के साथ स्विमिंग पूल में नहाने गया था। नहाते समय पैर फिसलने से मुनीब डूब गया। जिसे उसके साथ वाले युवकों ने बाहर निकाला और इलाज के लिए एमबीएस हॉस्पिटल लाए। सूचना मिलने पर परिजन भी हॉस्पिटल आए।
परिजनों ने बताया कि मुनीब किसी मिस्त्री के वर्कशॉप में मजदूरी करता था। परिजनों ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई से इनकार किया है। लिखित में देने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया। हादसे के बारें में जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link