[ad_1]
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 12वीं साइंस, कॉमर्स और आट्र्स का रिजल्ट सोमवार को जारी किया। तीनों संकाय में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों के मुकाबले बेहतर रहा है। इस रिजल्ट में कई ऐसे स्टूडेंट भी निकल कर सामने आए, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों मे
.
पढ़िए इन बच्चों के संघर्ष की कहानी…
हार्ट अटैक से पिता को खोया; मां ने घरों में काम कर बेटी को पढ़ाया
उमा गुर्जर बूंदी के कापरेन के पास बोया खेड़ा गांव की रहने वाली है। आट्र्स में 96.2 प्रतिशत नंबर लेकर आई है। उमा ने बताया कि करीब 15 साल पहले उसके पिता साहब लाल कोटा आ गए थे। यहां वे शहर में फ्रूट का ठेला लगाते थे।
पूरा परिवार गांव में ही रहता था। करीब 7 साल पहले पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इसके बाद तीन भाई-बहन की जिम्मेदारी मां फोरंती बाई पर आ गई।
उमा ने बताया- पिता को खोने के बाद एक बार के लिए पूरा परिवार टूट गया था। ऐसा लग रहा था कि आखिर घर कैसे चलेगा और हम लोग कैसे पढ़ेंगे। हालांकि हमारी मां ने तीनों भाई-बहन के लिए घरों में काम करना शुरू किया। पिता की मौत के बाद मां घरों और हॉस्टल में झाडू-पोंछा करने लगी।
मां सुबह 5 बजे काम के लिए निकल जाती तो मैं सुबह मां के साथ उठकर घर का सारा काम करती। इसके बाद सुबह साढे़ 7 बजे काम कर स्कूल चली जाती थी।
उमा ने बताया कि स्कूल से आने के बाद रोजाना 5 से 6 घंटे तक पढ़ाई करती। ट्यूशन से आने के बाद मां के साथ घर के काम में मदद करती। एग्जाम के दिनों में देर रात तक पढ़ाई की और 96 प्रतिशत से ज्यादा नंबर लेकर आई।
सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए
श्रीनाथपुरम निवासी पूजा गौड़ ने 12 वीं साइंस में 95.60 अंक प्राप्त किए हैं। पूजा के पिता हेमराज गौड़ कोचिंग में चपरासी है। मां संजू गौड़ गृहणी है। पिता हेमराज ने बताया कि पूजा ने सरकारी स्कूल में पढ़ाई की है। उसने बिना कोचिंग गए 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए हैं।
10 वीं में भी पूजा ने 94 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। पूजा का बड़ा भाई कॉलेज में पढ़ाई करता है। 12 वीं में पूजा के फिजिक्स और केमिस्ट्री में 99-99 नंबर आए हैं। इसी तरह कोटा के देवली खजूरी की रहने वाली तनिशा सुमन ने12वीं आट्र्स में 96.20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
शिवानी ने बताया कि उसके लिए स्कूल टीचर ने अलग से एक्स्ट्रा क्लास लगाई और उसे मोटिवेट किया।
धौलपुर: बेटी के लिए पिता ने खेती करने के साथ ट्रक भी चलाया
धौलपुर के केशव विद्या मंदिर की छात्रा शिवानी त्यागी ने साइंस में 99 प्रतिशत नंबर हासिल किए। शिवानी के पिता दिनेश खेती करते हैं। लेकिन बेटी के लिए पिता ने खेती के साथ-साथ ट्रक ड्राइवर का भी काम किया। शिवानी के पिता ने बताया कि एग्जाम के दिनों में कई बार ऐसा होता कि सुबह खेत में काम करने के बाद शाम को ट्रक लेकर निकल जाता था। शिवानी के स्कूल टीचर ने काफी सहयोग किया।
खुशबू के माता-पिता दोनों कम पढ़े लिखे हैं। दादा-दादी से आशीर्वाद लेते हुए।
श्रीमाधोपुर: सेल्फ स्टडी से 99 प्रतिशत नंबर, 8 से 9 घंटे तक की पढ़ाई
श्रीमाधोपुर के श्री शास्त्री विद्या मंदिर सी.सै. स्कूल की छात्रा खुशबू सैनी ने साइंस में 99 फीसदी अंक हासिल किए हैं। खुशबू के पिता कैलाश किसान है और माता झिमकी देवी गृहणी है। चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी खुशबू है। खुशबू की छोटी बहन सन्नो 10वीं कक्षा में, भाई रजत छठी कक्षा और सबसे छोटी बहन नैना 5वीं कक्षा में है।
खुशबू ने बताया कि 10वीं कक्षा में उसने 94.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। तब से उसका सपना था कि वह 10वीं के अंकों से भी ज्यादा नंबर लेकर आएगी। इसके लिए रोजाना आठ से नौ घंटे पढ़ाई करती थी। खुशबू ने यह उपलब्धि सेल्फ स्टडी करके हासिल की है। 12बोर्ड रिजल्ट में खुशबू ने फिजिक्स, कैमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय में 100-100 प्रतिशत और हिन्दी में 99 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
रिजल्ट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
[ad_2]
Source link