[ad_1]
अस्पताल में मौजूद मृतक के परिजन।
चरखी दादरी के चंपापुरी में टाटा मैजिक की टक्कर से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। चरखी दादरी के सिविल अस्पताल में कागजी कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
.
इससे पूर्व मृतक के परिजनों ने शव को लेने से मना कर दिया था और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
टाटा मैजिक ने बुजुर्ग को मारी टक्कर
पुलिस को दी शिकायत में बिहार निवासी नूरकलाम ने बताया कि उसका 56 वर्ष पिता सुबहान मेहनत मजदूरी करता था। उसने बताया कि उसका पिता घिकाड़ा रोड़ से काम करने के बाद अपने कमरे पर पैदल आ रहे थे।
उसी दोरान चंपापुरी में गली नंबर 3 के समीप एक टाटा मैजिक ने पीछे से उसके पिता को टक्कर मार दी और गाड़ी को उसके पिता के ऊपर से उतार कर मौके से फरार हो गया। आस पास में मौजूद लोग घायल बुजुर्ग को लेकर चरखी दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचे जहां उनकी मौत हो गई।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। इस दौरान काफी संख्या में मृतक के साथ के लोग एकत्रित हो गए और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए और शव को लेने से मना कर दिया। बाद में पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद शाम को वे शव को लेकर अररिया बिहार के लिए रवाना हुए।
मृतक के बेटे ने पुलिस को शिकायत देकर उसके पिता को टक्कर मारने वाले वाहन चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link