[ad_1]
मुुरादाबाद में पीड़ित परिवार के लोगों ने लगाया जाम
– फोटो : संवाद
विस्तार
मुरादाबाद नगर निगम के अपर आयुक्त के चालक की हत्या में पार्षद के बेटे समेत चार लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया है। घटना से गुस्साए लोगों ने जाम लगाते हुए जमकर नारेबाजी भी की। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत करवाया। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि पार्षद के बेटे मोहल्ले में पहले भी कई लोगों की पिटाई कर चुके हैं।
नंदनगर निवासी अतुलेश कुमार ने रविवार रात जहर खा लिया। गंभीर हालत में परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक के भाई ने आरोप लगाया कि क्षेत्रीय पार्षद के बेटे की पिटाई के कारण चालक क्षुब्ध हो गया था। इसी कारण उसने जान दी है।
अनुज ने बताया कि रात करीब आठ बजे शहर से लौटते समय पार्षद के बेटे से उसकी रास्ते में मुलाकात हो गई। चालक ने उससे मोहल्ले में सफाई ठीक तरह से नहीं होने के बारे में बताया। आरोप है कि इसके बाद पार्षद का बेटा 10-12 लोगों के साथ अतुलेश के घर आ गया। उसने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी।
अतुलेश की पत्नी ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन हमलावरों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। भाई अनुज का कहना कि इस घटना से क्षुब्ध होकर अतुलेश ने घर में ही जहरीला पदार्थ खा लिया। थोड़ी देर में ही उसकी हालत बिगड़ गई। परिवार के लोग उसे लेकर जिला अस्पताल गए।
जहां उपचार के दौरान देर रात करीब 11 बजे उसने दम तोड़ दिया। भाई का आरोप है कि पार्षद के बेटे की प्रताड़ना से तंग आकर चालक ने जान दी है। इससे गुस्साए लोगों ने सोमवार को जाम लगाकर नारेबाजी की।
[ad_2]
Source link