[ad_1]
Iran Helicopter Crash LIVE Updates: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (63) और विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाह को ले जा रहा हेलीकॉप्टर देश के उत्तरी क्षेत्र में क्रैश हुआ है. वहां की न्यूज एजेंसी ‘आईआरएनए’ के हवाले से समाचार एजेंसी ‘सीएनएन’ की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. हेलीकॉप्टर के लिए चलाए गए सर्च ऑपरेशन के घंटों बाद अफसरों ने बताया कि जिस जगह पर क्रैश हुआ, वे फिलहाल उस जगह तक पहुंच नहीं पाए हैं.
राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री को ले जा रहे विमान में कुल नौ लोग थे. ईरान की ‘तसनीम’ न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इनमें तीन अफसर, एक इमाम और कुछ सिक्योरिटी टीम के सदस्य थे. इस बीच, आईआरजीसी की ओर से चलाए जाने वाले मीडिया आउटलेट ‘सेपाह’ के हवाले से सीएनएन ने बताया कि चॉपर में कुल नौ लोग सवार थे, जिनमें ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियान, पूर्वी अजरबाइजान प्रांत के गवर्नर मालिक रहमती, इमाम मोहम्मद अली अलेहशाम, पायलट, को-पायलट, क्रू-चीफ, हेड ऑफ सिक्योरिटी और एक अन्य बॉडी गार्ड शामिल थे.
इब्राहिम रईसी और उनके एयरक्राफ्ट को लेकर मीडिया में आई खबरों के बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता जताई. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले टि्वटर) पर रविवार को पोस्ट के जरिए कहा, “ईरान के राष्ट्रपति की हेलीकॉप्टर उड़ान से जुड़ी खबरों को लेकर मैं बेहद चिंतित हूं. हम संकट की इस घड़ी में ईरानी लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं. हम वहां के राष्ट्रपति और उनके साथियों की सलामती की प्रार्थना करते हैं.”
63 साल के इब्राहिम रईसी का एयरक्राफ्ट ऐसे समय पर क्रैश हुआ है, जब ईरान में विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक संकटों को लेकर असंतोष बढ़ रहा है. ईरान के मौलवी शासकों को तेहरान के विवादित परमाणु कार्यक्रम और यूक्रेन में युद्ध के दौरान रूस के साथ उसके गहराते सैन्य संबंधों को लेकर अंतर्राष्ट्रीय दबाव का सामना करना पड़ रहा है.
कार्ड सेक्शन में जानिए पल-पल के अपडेट्स:
[ad_2]
Source link