[ad_1]
मां नर्मदा नदी की धार रोककर, नदी में कच्ची सड़क बनाकर हो रहे उत्खनन को लेकर भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अखिलेश खण्डेलवाल ने पोस्ट कर अपनी ही सरकार और जिला प्रशासन पर सवाल उठाएं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि रेतासुर मां न
.
चाँदगढ़ कुटी घाट पर बीच नदी से रेत निकाल नाव से परिवहन।
बावजूद प्रशासन और खनिज दोनों इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। भाजपा नेता ने मां नर्मदा को छलनी करने से नहीं रोक पाने पर सीहोर कलेक्टर, एसपी, माइनिंग अधिकारी को चूड़ी भेजने का भी लिखा है।
रेत माफिया और रेत चोर बड़ी बड़े स्तर पर नर्मदा नदी से रेत का उत्खनन कर रहे है। बुधनी क्षेत्र में पावर मेक कम्पनी के पास रेत खदानों से उत्खनन और परिवहन का ठेका है। कम्पनी द्वारा नर्मदा नदी की खदानों से तो उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा। इसी की आड़ में कुछ रेत माफियाओं द्वारा खदान को छोड़ बीच नदी में पानी से रेत निकाली जा रहीं। नर्मदापुरम शहर में सर्किट हॉउस के सामने ट्रैक्टर-ट्रालियों से रेत निकाल उसका परिवहन हो रहा। बीच में ट्रैक्टर-ट्राली निकालने के लिए कच्ची रेत की सड़क भी बनाई गई है। जहां सुबह से शाम तक सैकड़ों बार ट्रैक्टर पानी में लाकर रेत निकाली जा रहीं। जिससे नदी में कई जगह गड्ढे भी रहे।
सिवनी मालवा के चांदगढ़ कुटी घाट पर रेत चोर नर्मदापुरम जिले की सीमा में आकर नाव में रेत भरकर सीहोर जिले की सीमा दूसरे क्षेत्र में ले जा रहे हैं।
भाजपा ने की ये पोस्ट
झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने की जारी की पोस्ट में लिखा “मेरी माँ नर्मदा के सीने को छलनी करते रेतासुर….”न न… इसे केरल की किसी झील का दृश्य समझने की गलती न करें। यहां कोई नौका दौड़ नहीं हो रही है, ये है सिर्फ पैसा कमाने की होड़, फिर चाहे उसके लिए मां नर्मदा का सीना ही क्यों न चीरना पड़े…मां नर्मदा के किनारे “नर्मदापुरम सर्किट हाउस के सामने और चांदगढ़ कुटी”से एक सामान्य सुबह का दृश्य …”सीहोर कलेक्टर, एसपी,माइनिंग अधिकारी को भेजी जाएगी प्रतिदिन एक चूडी… जो उन्हें करना है वो नहीं करने पर…” मां को बचाएंगे…. किसी भी हद तक जायेंगेAkhilesh Khandelwal…”
भाजपा नेता अखिलेश खण्डेलवाल।
[ad_2]
Source link