[ad_1]
पुलिस ने तीनों साइबर ठगों को खेतों में पीछा कर पकड़ा।
डीग जिले की सीकरी थाना पुलिस ने 3 साइबर ठगों को ठगी करते हुए गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम बताई जगह पहुंची। जहां तीन व्यक्ति एक पेड़ के नीचे बैठे मोबाइल में कुछ कर रहे थे। जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। आरोपियों से 5 म
.
थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि, DST टीम की सूचना पर साइबर ठगों के खिलाफ एक टीम का गठन किया गया। टीम मुखबिर के बताई जगह बनेनी धोकला से जटटावास जाने वाली रोड़ पर पहुंची। जहां एक पेड़ के नीचे 3 व्यक्ति बैठे हुए दिखाई दिए। जो पुलिस को देखकर भागने लगे। जिन्हें पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपियों ने पूछताछ में पूछताछ में अपना नाम जफरान, अलफ्रेद और सैफ निवासी बनेनी धोकला थाना थाना सीकरी होना बताया।
तलाशी लेने पर आरोपियों से 5 मोबाइल, 2 फर्जी सिम, 1 ट्रैक्टर, 2 बाइक जब्त की गई। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि, वह मोबाइल में लगी फर्जी सिम से फर्जी सोशल मीडिया के अकाउंट बनाते हैं। जिसके बाद वह लोगों को वीडियो कॉल कर लड़कियों की अश्लील वीडियो दिखाते हैं और, लोगों की अश्लील वीडियो बना लेते हैं। तब वह लोगों से उसे वायरल करने के नाम पर ठगी करते हैं। फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
[ad_2]
Source link