[ad_1]
गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ महानगर में क्वार्सी इलाके के रठगांव रोड के एक खाली पोल्ट्री फार्म से पुलिस ने स्वाट-सर्विलांस की मदद से आईपीएल के सट्टे में दो बुकी गिरफ्तार किए हैं। मौके से भारी मात्रा में उपकरण, नकदी बरमाद हुई है। खाते के 16 लाख रुपये भी सीज किए हैं, जो दाव लगाते समय ही ऑनलाइन ट्रांसफर हुए थे। आरोपियों में एक बिहार का निवासी है, जबकि दूसरा स्थानीय है।
क्वार्सी पुलिस ने स्वाट व सर्विलांस के इनपुट के आधार पर टीमों के सहयोग से खाली पोल्ट्री फार्म पर 18 मई की रात छापा मारा। जहां से मूल रूप से सलखुआ सहरसा बिहार हाल स्टार रेजीडेंसी क्वार्सी निवासी शाहिद व सपना कॉलोनी वहीद नगर के मो.आकिल को गिरफ्तार किया। इस दौरान एक साथी भाग गया।
मौके से एक लैपटॉप, नौ एंड्राइड व कीपेड मोबाइल, काफी संख्या में रजिस्टर, डायरी, पर्ची सट्टा, स्केच, बाल पैन, दस हजार रुपये नकद के अलावा एक खाता नंबर मिला, जिसमें उसी दिन 16 लाख रुपये भी ट्रांसफर हुए। इस खाते को सीज कराया गया है। यह लोग आईपीएल के लिए सट्टा लगवा रहे थे। इनमें से आकिल पूर्व में भी सट्टे में जेल जा चुका है।
[ad_2]
Source link