[ad_1]
06:21 AM, 20-May-2024
सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक यहां पड़ेंगे वोट
आज मोहनलालगंज (सुरक्षित), लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन (सुरिक्षत), झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी (सुरिक्षत), बाराबंकी(सुरिक्षत), फैजाबाद, कैसरगंज और गोण्डा में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट पड़ेंगे।
06:02 AM, 20-May-2024
सीएम योगी ने की मतदान की अपील
सीएम योगी आदित्यनाथ
– फोटो : अमर उजाला
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान की अपील की है। योगी ने ट्वीट किया- आदरणीय साथी मतदाताओं, आज लोकसभा चुनाव का पांचवां चरण है। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि कृपया मतदान करें। आपका बहुमूल्य वोट ‘सशक्त-सुरक्षित भारत’ की नींव बनेगा और विकसित भारत के संकल्प को प्राप्त करने में सहायता करेगा।
UP CM Yogi Adityanath tweets, “Respected fellow voters, tomorrow is the fifth phase of the Lok Sabha elections. I appeal to all of you to please vote. Your valuable vote will become the foundation of ‘Strong-Safe India’ and will aid in achieving the resolve of ‘Developed India’.” pic.twitter.com/vmOYIhLio9
— ANI (@ANI) May 19, 2024
05:35 AM, 20-May-2024
UP Lok Sabha Election Voting Live: 14 लोकसभा सीटों पर मतदान आज, राजनाथ, स्मृति, राहुल के भाग्य का होगा फैसला
पांचवें चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान आज होगा। इस चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति जूबिन इरानी, कौशल किशोर, निरंजन ज्योति व यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह सहित 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। इसके साथ ही लखनऊ पूर्व के विधानसभा उपचुनाव के लिए भी आज ही वोट पड़ेंगे। इसके अलावा देशभर में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर भी वोट पड़ेंगे।
[ad_2]
Source link