[ad_1]
जबलपुर में बदमाशों का आतंक इस तरह से बढ़ गया है कि घर के बाहर घूम रहे लोग भी लोग भी अपने आपको सलामत नहीं मान रहे है। रविवार की रात को रांझी थाना के चौधरी मोहल्ले में रहने वाले बदमाश ने अपने दो साथियों के साथ एक नहीं बल्कि तीन लोगों पर चायना चाकू से ह
.
गंभीर रूप से घायल पंकज जिसके सिर पर बदमाशों ने चाकू से 10 वार किए।
दिव्यांग को मारा चाकूरविवार की रात करीब 11 बजे चौधरी मोहल्ले में रहने वाले दिव्यांग गोलू चौधरी अपने घर के बाहर बैठे हुए थे, तभी बदमाश संजू चौधरी दो साथी आजाद और राज के साथ पहुंचे और उससे रुपए मांगने लगा। गोलू ने जब ये कहा कि उसके पास पैसे नहीं है, इतना सुनते ही संजू ने चायना चाकू निकाली और दिव्यांग गोलू के उसी पैर पर हमला कर दिया जिस पैर से वो चलने में असमर्थ था। गोलू की चीख सुनकर उनके मामा सुनील चौधरी बचाने आए तो बदमाश संजू ने उनके पेट में चाकू मार दिया। दिव्यांग गोलू और उनके मामा सुनील चौधरी के पैर और पेट में चाकू मारने के बाद संजू अपने साथियों के साथ आगे आया तो वहां पर पंकज अपनी पत्नी गंगा के साथ खाना खाने के बाद टहल रहा था। खुले आम चाकू लहराते हुए संजू सभी से बोल रहा था कि जो भी घर के बाहर घूम रहा है, वह अंदर चले जाए। पंकज ने जब इसका विरोध किया तो संजू ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया, इस दौरान संजू के साथी ने उसका हाथ पकड़ा और उसने ताबड़तोड़ चाकू से हमला किया और फरार हो गया।
घायल दिव्यांग गोलू जिसके पैर पर बदमाश ने कई वार उसी पैर पर चाकू मारा जिससे वह चल नहीं पाता है।
सिर को बना दिया छलनी-किए दस वार
पंकज अपनी पत्नी गंगा के साथ जब घर के बाहर घूम रहे थे, उसी दौरान दिव्यांग और उसके मामा को मारने के बाद चाकू लहराते हुए संजू लोधी अपने दो साथियों के साथ आया और फिर उसने पंकज को धमकी देते हुए कहा कि सभी लोग अंदर जाए जो भी बाहर निकलेगा उसकी मौत निश्चित है। पंकज ने विरोध किया तो संजू ने चायना चाकू निकाला और उसके सिर पर एक नहीं, दो नहीं बल्कि 10 बार किए। आरोपी संजू ने पंकज के सिर तब तक चाकू से वार किए जब तक की उसकी सिर छलनी ना बन गया। पति को बचाने के लिए जब उसकी पत्नी गंगा चौधरी सामने आई तो बदमाशों ने उन पर भी हमला कर दिया, इस घटना में पंकज की पत्नी गंगा के हाथ पर भी चाकू लगा है। तीन लोगों को गंभीर रूप से चाकू मारने के बाद संजू अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया।
दिव्यांग भांजे को बचाने आए सुनील चौधरी को भी बदमाशों ने पेट में मारा चाकू।
नहीं आई डायल 100
दिव्यांग गोलू की मां ने घटना के तुरंत बाद डायल-100 को सूचना दी पर मौके पर कोई नहीं आया। घायल हालत में गंगा चौधरी अपने पति को रांझी अस्पताल ले गई, जहां उनकी हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। पंकज के सिर पर चायना चाकू के 10 से अधिक वार है। बदमाश ने सिर के अलावा उसके पैर पर भी हमला किया है। पंकज की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद से अभी तक उसे होश नहीं आया है। घायल की पत्नी ने बताया कि बदमाश के द्वारा वारदात को अंजाम देने के बाद तुरंत ही पुलिस की डायल-100 को सूचना दी गई पर वह नहीं आई। तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल करने के बाद संजू लोधी अपने साथियों के साथ फरार हो गया है, जिसे कि पुलिस तलाश कर रही है।
गंगा ने बताई पूरी घटना
पंकज की पत्नी गंगा ने दैनिक भास्कर को बताया कि रविवार की रात को संजू लोधी अपने तीन साथियों के साथ चायना चाकू लहराते हुए और कहा कि सब लोग अंदर जाओ, कोई भी बाहर नहीं आएगा, पंकज ने विरोध किया तो संजू के दोस्त आजाद और राज ने उसके हाथ पकड़े, इसके बाद संजू ने ताबड़तोड़ पंकज के पैर और उसके सिर पर हमला कर दिया। बदमाश ने एक के बाद एक पंकज के सिर पर 10 बार चाकू से हमला किया, और फिर मरणासन्न हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी गंगा और स्थानीय लोगों ने तुरंत ही रांझी थाना पुलिस को दी। डायल-100 के पहुंचने से पहले थाना प्रभारी रमन सिंह मरकाम घटनास्थल पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि संजू लोधी जबलपुर का शातिर बदमाश है जिसके खिलाफ दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। गंगा चौधरी का कहना है कि उनके पति को अभी तक होश नहीं आया है। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत नाजुक है।
बदमाश संजू जिसके खिलाफ रांझी थानें में कई संगीन अपराध दर्ज है, इसके बाद भी पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
दिव्यांग गोलू बोला-हत्या करने आया था संजू
दिव्यागं गोलू का कहना है कि क्षेत्र में रहने वाला संजू शातिर बदमाश है। उसके खिलाफ दो दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज है, इसके बाद भी पुलिस उसे नहीं पकड़ रही है। आए दिन इलाके में मारपीट करते हुए दहशत फैलाना उसका काम हो गया है। दिव्यांग गोलू ने बताया कि रविवार की रात को जब वह अपने घर के बाहर बैठा हुआ था, उसी समय संजू अपने दो साथियों के साथ आया और उससे पैसे मांगने लगा। प्लाबंर का काम करने वाले दिव्यांग गोलू ने कहा कि मेरे पास पैसे नहीं है, इस पर संजू ने उस पर हमला कर दिया। गोलू ने बताया कि मुझे बचाने के लिए माला सुनील चौधरी आए तो संजू ने उनके पेट में भी चाकू मार दिया। तीनों की गंभीर रूप से घायल करने के बाद संजू अपने साथियों के साथ फरार हो गया है, जिसे कि रांझी थाना पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस संजू और उसके साथियों की तलाश में जुट गई है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है।
बदमाश की तलाश के लिए टीम गठित
घटना की जानकारी मिलते ही रांझी थाना प्रभारी रमन सिंह मरकाम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। घायलों की शिकायत पर संजू और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरु कर दी गई है। रांझी थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर एम.आई भूनिया ने बताया कि पंकज, गोलू के परिजनों की शिकायत पर संजू और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। बदमाशों को पकड़ने के लिए दो टीम बनाई गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसआई ने बताया कि संजू क्षेत्र का निगरानीशुदा बदमाश है, जिसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है।
[ad_2]
Source link