[ad_1]
किसी भी देश का सर्वोच्च पद राष्ट्रपति का होता है. उसे उस देश का पहला व्यक्ति माना जाता है, जबकि उसकी पत्नी को फर्स्ट लेडी का दर्जा दिया जाता है. लेकिन क्या आप किसी ऐसे देश के बारे में जानते हैं, जहां के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों एक ही घर में रहते हों, यहां तक कि बेडरूम भी शेयर करते हों? अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है, तो बता दें कि दोनों में पति-पत्नी का रिश्ता है. इस तरह से राष्ट्रपति तो प्रथम व्यक्ति हुए ही, लेकिन उपराष्ट्रपति होने के बावजूद उनकी पत्नी फर्स्ट लेडी भी हुईं. हम बात कर रहे हैं यूरोपिय देश अजरबैजान की.
सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के कैप्शन (यहां देखें वीडियो) में लिखा है कि अपनी शक्ति को मजबूत करने के लिए अजरबैजान के राष्ट्रपति ने 2017 में अपनी पत्नी मेहरिबान अलीयेवा को अपना उपराष्ट्रपति बनाया और यह शायद इतिहास में एकमात्र ऐसी घटना है. बता दें कि इल्हाम हेदर ओगलू अलियेव (Ilham Heydar oghlu Aliyev) एक अजरबैजानी राजनेता है, जो साल 2003 से अजरबैजान के राष्ट्रपति हैं. साल 2017 के पहले तक वहां पर कोई उपराष्ट्रपति नहीं होता था. ऐसे में इल्हाम हेदर ने वाइस प्रेसिडेंट का पद क्रिएट किया और पत्नी मेहरिबान अलीयेवा को वहां बैठा दिया.
मेहरिबान अलीयेवा एक डॉक्टर हैं, जो नेत्र रोग स्पेशलिस्ट हैं. इस तरह से वो अब अजरबैजान की न सिर्फ प्रथम उपराष्ट्रपति बन गईं, बल्कि वहां की प्रथम महिला भी हैं. इसके अलावा मेहरिबान, हेयर्ड अलीयेव फाउंडेशन की प्रमुख तथा अजरबैजान संस्कृति मित्र फाउंडेशन की अध्यक्ष भी हैं. इल्हाम हेदर और मेहरिबान अलीयेवा की शादी साल 1983 में हुई थी. इनके 3 बच्चे हैं, जिनके नाम लेयला अलीयेवा, हेदर अलीयेवा और आरजू अलीयेवा है.
Tags: Ajab Bhi Ghazab Bhi, Khabre jara hatke, OMG, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 15:09 IST
[ad_2]
Source link