[ad_1]
नगर निगम परिसर टाउन हॉल में शनिवार शाम को माता रानी आशापुरा का दरबार सजा और देर रात तक भजनों से माता की स्तुति की गई। मां आशापुरा संगठन की ओर से एक शाम नाडोल धणियाणी आशापुरा माताजी के नाम तृतीय विराट भजन संध्या में भजन गायक जगदीश वैष्णव, मधुबाला राव,
.
संगठन प्रमुख चेतन सोनी ने बताया कि भजन संध्या की शुरुआत महाआरती एवं कन्या पूजन के साथ हुआ। इसके बाद भजन गायक जगदीश वैष्णव ने गणेश व गुरु वंदना से आगाज किया। इसके बाद चालें एक नम्बर पे मारो कारोबार रे…., जबरा जंगल में बैठी आवरा… जेसे भजनों की माला पिरोई। भजन गायिका मधुबाला राव ने चामुंडा बैठी ओ मगरा में आसन डाल…, ओ खम्मा आशापुरा… व मध्य प्रदेश से गायक जीतू धोरा ने भी अपने भजनों की हाजरी देते हुए उनकी ही कृपा से एक दम मस्त जिंदगी है, महाकाल की गुलामी पावागढ़ वाली मारी कालीका जेसे भजनों पर भक्तजन को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस क्रम में भजन गायिका त्रिशा सुथार ने प्रेम रस मेहंदी रंग लायो, थारा देवल में व दिल्ली से मनोज एंड रिया ग्रुप ने महाकाल की भस्म आरती, बाहुबली हनुमान की झांकी श्री राम दरबार की झांकी और महाकाली महा सरस्वती महालक्ष्मी की झांकी प्रस्तुत की। संध्या में नाडोल आशापुरा के प्रमुख सेवक नरपत सिंह राजपुरोहित एवं लाल सिंह भी पहुंचे।
इस अवसर पर मातारानी का विशेष शृंगार किया गया। अम्बे वाहिनी की जिला प्रभारी उषा सोनी ने बताया कि भजन संध्या में ब्राह्मण स्वर्णकार समाज से विशेष झांकी से ठाकुर जी पधारे जिनका संगठन की मातृ शक्ति अम्बे वाहिनी की टीम ने पुष्प वर्षा करके एवं ढोल-नगाड़े से स्वागत किया।
[ad_2]
Source link