[ad_1]
लोकसभा चुनाव 2024
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जालौन-गरौठा-भोगनीपुर लोकसभा सीट के लिए 20 मई को होने वाले मतदान का शनिवार को चुनाव प्रचार थम गया। पुलिस प्रशासन भी आचार संहिता का पालन कराने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। कल सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। इसके लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी से लेकर मतदान केंद्रों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। चुनाव के दिन भीषण गर्मी की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से खास इंतजाम किए गए हैं।
20 मई सोमवार को होने वाले जालौन-गरौठा-भोगनीपुर सीट से भाजपा ने केंद्रीय मंत्री भानू प्रताप वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है। तो सपा के गठबंधन प्रत्याशी पूर्व मंत्री नारायण दास मैदान में हैं। बसपा ने पूर्व अधिशाषी अभियंता सुरेश गौतम को अपना प्रत्याशी बनाया है। इसके साथ ही तीन प्रत्याशी और चुनावी मैदान में हैं। टिकट घोषित होने के बाद से ही प्रत्याशी मैदानों में कूद पड़े थे। लगातार भ्रमण के बाद शनिवार को मतदान थम गया। जिस पर प्रत्याशियों के समर्थक अब जीत हार की बातें कर अपने प्रत्याशी का मनोबल बढ़ा रहे हैं। शनिवार को पूरे दिन चले घटनाक्रम के बाद देर शाम तक प्रत्याशी शहर से लेकर गांव तक घूमते नजर आए।
[ad_2]
Source link