[ad_1]
नई दिल्ली2 दिन पहले
- कॉपी लिंक
टेक कंपनी मोटोरोला ने आज (16 मई) भारतीय बाजार में नया एज सीरीज स्मार्टफोन मोटोरोला एज 50 फ्यूजन लॉन्च किया है। स्मार्टफोन 50 मैगापिक्सल के Sony LYT-700C प्राइमरी सेंसर, IP68 वाटर प्रूफ रेटिंग, 5000mAh बैटरी और 12GB रैम और 68वॉट फास्ट चार्जिंग जैसे कई खास फीचर्स से लैस है।
कंपनी ने पिछले महीने यूरोप में स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब इसे भारत में दो वैरिएंट- 8GB+128GB और 12GB+256GB में उतारा गया है। इसकी शुरुआती कीमत 22,999 रुपए रखी गई है। स्मार्टफोन फॉरेस्ट ब्लू, मार्शमैलो ब्लू और हॉट पिंककलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है।
आप इसे लॉन्च ऑफर के तहत ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 2,000 रुपए की इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। मोटोरोला एज 50 फ्यूजन 22 मई से देश में फ्लिपकार्ट, ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए अवेलेबल होगा।
मोटोरोला एज 50 फ्यूजन : वैरिएंट वाइस प्राइस
वैरिएंट | प्राइस | ऑफर प्राइस |
8GB+128GB | ₹22,999 | ₹20,999 |
12GB+256GB | ₹24,999 | ₹22,999 |
मोटोरोला एज 50 फ्यूजन : स्पेसिफिकेश
- डिस्प्ले : मोटोरोला एज 50 फ्यूजन स्मार्टफोन में 2400×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.7 इंच का 3D कर्व्ड pOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1600nits है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है।
- प्रोसेसर : स्मार्टफोन में परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 चिपसेट दिया गया है। यह चिपसेट 2.4 GHz तक की हाई क्लॉक स्पीड पर काम कर सकता है।
- स्टोरेज : मेमोरी को सेव करने के लिए डिवाइस में 12जीबी तक रैम के साथ 256जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है।
- कैमरा : फोटोग्राफी के लिए मोटोरोला एज 50 फ्यूजन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस में OIS के साथ 50MP सोनी LYTIA 700C सेंसर, 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और 4x मैक्रो शॉट्स सपोर्ट वाला 13MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस मौजूद है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- बैटरी : पावर बैकअप के लिए कंपनी ने मोबाइल में 68W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी है।
- ओएस : फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह आपको एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हेलो UI पर काम करता है। यही नहीं इसमें 3 साल के ओएस और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे।
- अन्य : कनेक्टिविटी के लिए इसमें 15 5G बैंड का सपोर्ट दिया गया है। सेफ्टी के लिए पानी और धूल से बचाव वाली IP68 रेटिंग और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा भी है।
[ad_2]
Source link