[ad_1]
नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन का नाम आज बॉलीवुड ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की फिल्म इंडस्ट्री में काफी अदब से लिया जाता है. सिनेमा प्रेमियों के बीच ‘सदी के महानायक’ के तौर पर मशहूर अमिताभ बच्चन के करियर को बुलंदियों पर पहुंचाने का श्रेय निर्देशक प्रकाश मेहरा को जाता है. प्रकाश मेहरा ने अमिताभ बच्चन पर उस वक्त दांव लगाया था जिस दौर में कोई भी फिल्म निर्माता-निर्देशक उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करने का जोखिम नहीं उठाना चाहता था.
निर्देशक प्रकाश मेहरा ने साल 1973 में फिल्म ‘जंजीर’ बनाई थी और इस फिल्म में उन्होंने अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को लीड रोल में कास्ट किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म को बनाने के लिए प्रकाश मेहरा ने अपनी पत्नी के गहने तक गिरवी रख दिए थे और इसी फिल्म ने अमिताभ बच्चन को इंडस्ट्री का एंग्री यंग मैन बनाया था.
नाना के घर से भाग पहुंचे मुंबई
‘जंजीर’ की सफलता से बिग बी के साथ ही निर्देशक प्रकाश मेहरा के करियर को भी इंडस्ट्री में जबरदस्त रफ्तार मिली थी. फिल्मों की दुनिया में इस निर्देशक का करियर हमेशा उथल-पुथल भरा रहा था. फिल्म इंडस्ट्री में उनकी शुरुआत संघर्षों से घिरी हुई थी. अपने नाना के घर बड़े हुए प्रकाश मेहरा को बचपन से ही संगीत में काफी रुचि थी और उन्होंने ठान लिया था कि वह बड़े होकर सिंगर बनेंगे.
सैलून में करते थे काम
प्रकाश मेहरा पर सिंगर बनने का ऐसा जुनून था कि वह नाना की तिजोरी से 13 रुपए चोरी कर मुंबई भाग गए. उस वक्त उनकी उम्र काफी कम रही और ऐसे में जब उन्हें म्यूजिक इंडस्ट्री में काम नहीं मिला तो उन्होंने गुजारा करने के लिए सैलून में काम करना शुरू कर दिया. लाख मुश्किलों का सामने करने के बावजूद वह अपने नाना के डर के चलते घर वापस नहीं गए.
सिंगर न बन पाने के बावजूद प्रकाश मेहरा के मन में ऐसी लगन थी कि उन्होंने ठान लिया था कि अगर वह काम करेंगे तो सिर्फ फिल्मों में ही. फिल्मों में छोटे-मोटे काम से करियर की शुरुआत करने वाले प्रकाश मेहरा ने ‘हसीना मान जाएगी’ से बतौर निर्देशक डेब्यू किया था और फिर ‘जंजीर’ से वह खुदको एक सफल निर्देशक के तौर पर स्थापित करने में कामयाब रहे.
FIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 17:50 IST
[ad_2]
Source link