[ad_1]
टाउन पुलिस ने मारपीट कर नकदी और जरूरी कागजात लूट ले जाने के मामले में शनिवार को दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
हनुमानगढ़ की टाउन पुलिस ने मारपीट कर नकदी और जरूरी कागजात लूट ले जाने के मामले में शनिवार को दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया युवक नशे का आदी है, जो पहले भी अन्य मामलों में पकड़ा जा चुका है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 21
.
टाउन थानाधिकारी रामचंद्र कस्वा ने बताया- वकील सिंह (32) पुत्र मालाराम बाजीगर निवासी वार्ड 8, मानकसर पीएस संगरिया ने मामला दर्ज करवाया। रिपोर्ट में बताया- वो बाइक पर हनुमानगढ़ आ रहा था। जब वह गांव ढालिया के पास भारतमाला पुल के पास पहुंचा तो पीछे से सुखदेव और बबलू घोटिया अपनी बाइक पर आए और उसे रूकने का इशारा किया। उसने अपनी बाइक रोक ली। इन्होंने उसे कहा- वह नशा बेचता है, वे उसकी तलाशी लेंगे। जब उसने कहा- कोई और व्यक्ति साथ में हो तो वह तलाशी देगा, अन्यथा तलाशी नहीं देगा।
यह कहकर वह उनसे हाथ छुड़ाकर भागने लगा तो सुखदेव और बबलू घोटिया भी उसके पीछे दौड़े। उसे एक ढाणी के पास पकड़ लिया और मारपीट की। जेब से करीब 60 हजार रुपए निकाल लिए। पर्स भी छीन लिया। उसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस था। पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर नामजद दो जनों के खिलाफ लूट के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।
जांच के बाद सुखदेव सिंह पुत्र निरंजन सिंह निवासी पीलीबंगा को गिरफ्तार कर पीसी रिमांड मंजूर करवाया। शनिवार को दूसरे आरोपी बबलू उर्फ घोटिया पुत्र कृष्ण कुमार नायक निवासी पारीक कॉलोनी, टाउन को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ कर छीनी गई नकदी व पर्स आदि की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।
[ad_2]
Source link