[ad_1]
श्रीगंगानगर की पुरानी आबादी में लगा ट्रांसफार्मर जहां से रात को बिजली गुल हुई।
शहर के पुरानी आबादी इलाके में गर्मी और ज्यादा लोड के चलते ट्रांसफार्मर जल गया। ऐसे में इलाके के घरों में शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे गुल हुई बिजली शनिवार दोपहर एक बजे के आसपास सुचारू करवाई जा सकी। इससे लोग परेशान होते रहे। इलाके के लेागों का कहना थ
.
श्रीगंगानगर में शनिवार को डिस्कॉम अधिकारी से उलझते पुरानी अबाादी इलाके के लोग।
जल गया ट्रांसफार्मर
पुरानी आबादी में उदाराम चौक के पास के इलाके का एक ट्रांसफार्मर शुक्रवार रात साढ़े दस बजे जल गया। इससे उसी समय बिजली गुल हो गई। देर रात तेज गर्मी के चलते लोगों की नींद में बाधा आई। जिन घरों में इन्वर्टर नहीं था, उन्हें तो रात लगभग जागते हुए बितानी पड़ी इन्वर्टर वाले घरों में भी सुबह तक इन्वर्टर जवाब देते नजर आए।
सुबह करीब दस बजे लोग जोधपुर डिस्कॉम के एईएन ऑफिस पहुंचे और हंगामा किया। इन लोगों का कहना था कि इलाके में बिजली गुल हो जाना सामन्य बात है। शुक्रवार रात से करीब बारह तेरह घंटे बिजली गुल रही। छह से सात घंटे तक तो कई बार बिजली गुल रहती है।
इस इलाके में घरों में लोड ज्यादा है जबकि ट्रांसफार्मर की कैपेसिटी कम है। ऐसे में गर्मी में बिजली के ज्यादा उपकरण चलने और गर्मी पड़ने से कई बार ट्रांसफार्मर में परेशानी आ जाती है।
अफसर बोले बदलवाएंगे ट्रांसफार्मर
इस मामले में जोधपुर डिस्कॉम के एक्सईएन सिटी सीताराम जांगिड़ का कहना है कि इलाके में लोड ज्यादा है। इसके चलते शुक्रवार देर रात बिजली गुल हो गई थी। इसे शनिवार को सुचारू करवा दिया गया। जल्द ही ट्रांसफार्मर भी बदलवा दिया जाएगा।
[ad_2]
Source link