मिलिन्द कुमार
करमा/ घोरावल सोनभद्र करमा विकास खण्ड स्थित हंस वाहिनी इंटर कालेज कसया के सभागार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री अंबरीश सिंह ने कहा कि हर नागरिक का यह अधिकार है की देश हित में लोक तंत्र के इस महान पर्व में अपना सहभागिता दर्ज कराए उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की वही सभा में उपस्थित सभी मतदान करने और अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की सपथ दिलाई
अंबरीस ने कहा मतदान करते समय अपने देश के हित को ध्यान रखते हुवे कुशल प्रशासन देश को विश्व पटल पर सबसे अहम भूमिका निभाने वाले के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए बिना किसी दबाव के बिना किसी लालच के जाति धर्म क्षेत्र से ऊपर उठकर अपने सुविचार वाले राजनीतिक दल के चुनाव चिन्ह के बटन दबाकर अपना अमूल्य मतदान करना हैं कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे उन्होंने नारा भी दिया की “एक जून को भूल ना जाना मतदान करने जरूर जाना ” पहले मतदान उसके बाद जलपान। इस मौके पर जे एस पी डिग्री कालेज पारस सिंह फारमेंसी इन्द्र प्रताप बी टी सी कालेज एवम हंस वाहिनी इंटर कालेज कसया के अभिवावक शिक्षक और छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया