[ad_1]
मुंबई. ‘पुष्पा 2’ यानी ‘पुष्पाः द रूल’ रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म को टीजर और ‘पुष्पा-पुष्पा’ सॉन्ग ने लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. फिल्म की रिलीज से पहले अल्लु अर्जुन एक कानूनी मामले में फंस गए हैं. उनके खिलाफ चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए एफआईआर दर्ज की गई है. दरअसल, देशभर में जहां लोकसभा चुनाव हो रहे हैं, वहीं, आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं. राज्य में चुनावी आचार संहिता लगी हुई है. इस बीच, अल्लु अपने दोस्त और विधायक से मिलने उनके घर पहुंच गए.
अल्लु अर्जुन न सिर्फ दोस्त के पास गए बल्कि वहां इकट्ठा हुई भीड़ का अभिवादन किया. चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के लिए अल्लू अर्जुन और वाईएसआरसीपी विधायक सिल्पा रवि रेड्डी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. अल्लु पर बिना परमिशन के अपने दोस्त विधायक रेड्डी से मिलने का आरोप है, जिसके परिणामस्वरूप 11 मई को रेड्डी के घर के बाहर एक विशाल सभा हुई.
अल्लू अर्जुन और विधायक रेड्डी दोनों ने बिना परमिशन लिए एक बड़ी सार्वजनिक सभा का आयोजन किया. इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में ‘पुष्पा’ एक्टर को विधायक के घर से भारी भीड़ की ओर हाथ हिलाते हुए देखा गया. अधिकारियों ने उनके खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया है. यह घटना आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले हुई थी.
हालांकि, बाद में अल्लु अर्जुन ने स्पष्ट किया है कि वह किसी भी राजनीतिक दल से नहीं जुड़े हैं. वह सिर्फ अपने दोस्त से मिलने गए थे. उन्होंने ये बात वोट डालने के बाद हैदराबाद में मीडिया से बातचीत के दौरान की. अल्लु अर्जुन की ‘पुष्पा: द रूल’ 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
Tags: 2024 Loksabha Election, Allu Arjun, Andhra Assembly Election, IPC
FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 11:11 IST
[ad_2]
Source link