[ad_1]
- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar News Headlines; Arvind Kejriwal Vs PM Modi BJP | Sandeshkhali Viral Video
4 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी बयानों की रही। एक खबर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की रही, जिसने पैकेज्ड फूड पर लगे लेबल को लेकर चेतावनी जारी की है।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग होगी।
- PM मोदी वाराणसी में 5 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा भी करेंगे।
- मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।
- गुजरात टाइटंस (GT) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच IPL मुकाबला होगा।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. केजरीवाल बोले- मोदी अपने उत्तराधिकारी का नाम बताएं, क्या ये नियम सिर्फ आडवाणी के लिए था
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘अगले साल मोदी 75 साल के हो जाएंगे। उनके रिटायरमेंट का भाजपा नेताओं ने खंडन किया है। प्रधानमंत्री चुप हैं, उन्हें अपने उत्तराधिकारी का नाम बताना चाहिए। क्या यह नियम सिर्फ आडवाणी या अन्य कुछ नेताओं के लिए था।’ केजरीवाल ने दिल्ली में रोड शो किया। उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी (AAP) को वोट देंगे तो मुझे जेल नहीं जाना पड़ेगा।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
2. मोदी बोले- TMC के गुंडे संदेशखाली की बहनों को डरा रहे, कांग्रेस को शहजादे की उम्र से भी कम सीटें मिलेंगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के बैरकपुर, हुगली, आरामबाग और हावड़ा में जनसभाएं कीं। उन्होंने कहा, ‘TMC के गुंडे संदेशखाली की बहनों को डरा रहे हैं, धमका रहे हैं। सिर्फ इसलिए कि अत्याचारी का नाम शाहजहां शेख है। कांग्रेस को इस बार उनके शहजादे की उम्र से भी कम सीटें मिलेंगी।’ राहुल गांधी इस साल 19 जून को 54 साल के हो जाएंगे। प्रधानमंत्री ने बंगाल के लोगों को 5 गारंटी भी दी। मोदी ने पटना में 2 किलोमीटर लंबा रोड शो किया।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
3. संदेशखाली मामले में नया वीडियो, दावा- प्रोटेस्ट के लिए 70 महिलाओं को 2-2 हजार रुपए मिले
दैनिक भास्कर इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले में नया वीडियो सामने आया है। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, इस वीडियो में भाजपा मंडल अध्यक्ष गंगाधर कायल TMC नेता शाहजहां शेख के खिलाफ प्रोटेस्ट करने वाली 70 महिलाओं को 2-2 हजार रुपए देने की बात कहते नजर आ रहे हैं। संदेशखाली मामले में अब तक 4 वीडियो वायरल हो चुके हैं। इधर, संदेशखाली में भाजपा और TMC कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई।
TMC और भाजपा ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए: वीडियो को लेकर TMC प्रवक्ता रिजु दत्ता ने कहा- भाजपा के फर्जी दावों की सच्चाई सबके सामने आ रही है। वहीं, भाजपा प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने वीडियो को बेबुनियाद और फेक बताया। उन्होंने कहा- चुनाव से पहले TMC फर्जी वीडियो जारी कर रही है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
4. ICMR की चेतावनी-पैकेज्ड फूड के लेबल पर भ्रामक जानकारी हो सकती है, इसे ध्यान से पढ़ें
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानी ICMR ने कहा है कि पैकेज्ड फूड पर लगे लेबल पर भ्रामक जानकारी हो सकती है। कंज्यूमर्स को लेबल को ध्यान से पढ़ना चाहिए, ताकि वे अपने लिए हेल्दी फूड चुन सकें। ICMR ने कहा कि कई प्रोडक्ट जो शुगर-फ्री होने का दावा करते हैं, असल में उनमें फैट की मात्रा ज्यादा हो सकती है। जबकि पैक्ड फ्रूट जूस में सिर्फ 10% ही फ्रूट पल्प होता है।
कैसे भ्रामक जानकारी दी जाती है: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रिशन (NIN) का कहना है कि कि किसी फूड प्रोडक्ट को ‘नेचुरल’ कहा जा सकता है, अगर इसमें एडेड कलर्स, फ्लेवर्स और आर्टिफिशियल सब्सटेंसेस नहीं मिलाए गए हैं और यह मिनिमल प्रोसेसिंग से गुजरता है। NIN ने कहा कि फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) के सख्त मानदंड हैं, लेकिन रेगुलेशन के मुताबिक, फ्रूट जूस वाले किसी प्रोडक्ट में सिर्फ 10% फ्रूट मिलाए गए हों तो उसे यह कहने या बताने की अनुमति है कि प्रोडक्ट रियल फ्रूट पल्प या जूस से बना है। NIN ने कहा कि मेड विद होल ग्रेन, ऑर्गेनिक और शुगर-फ्री जैसे दावे भी भ्रामक हो सकते हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
5. कांग्रेस का दावा- हरियाणा की BJP सरकार अल्पमत में, गवर्नर को 45 विधायकों की लिस्ट दी
हरियाणा में 3 निर्दलीय विधायकों के भाजपा सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद कांग्रेस नायब सैनी की सरकार के अल्पमत में होने का दावा कर रही है। कांग्रेस विधायक और चीफ व्हिप भारत भूषण बतरा ने बताया कि विपक्षी दलों के 45 विधायकों के लेटर गवर्नर तक पहुंच चुके हैं। गवर्नर को भेजे लेटर में दावा किया गया है कि कांग्रेस के 30, जननायक जनता पार्टी (JJP) के 10, निर्दलीय 4, इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के एक विधायक ने फ्लोर टेस्ट की मांग की है।
भाजपा ने बहुमत में होने का दावा किया: 90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा में अभी 88 विधायक हैं, इसलिए बहुमत का आंकड़ा 45 ही है। इधर, पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस के दावे को खारिज किया है। उन्होंने कहा, ‘जजपा के 10 में से 6 विधायक हमारे साथ हैं। मेरी जजपा के 3 बागी विधायकों के साथ मीटिंग भी हो चुकी है। वह लगातार संपर्क में बने हुए हैं।’
पूरी खबर यहां पढ़ें…
6. PoK में महंगाई के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, राष्ट्रपति जरदारी ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई
फुटेज PoK का है, जहां महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिसकर्मी को जमकर पीटा।
पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (PoK) में बढ़ती महंगाई और बिजली की कीमतों के विरोध में दूसरे दिन भी प्रदर्शन हुए। इस दौरान पुलिस और PoK के राजनीतिक-धार्मिक संगठन अवामी एक्शन कमेटी (AAC) के बीच झड़प हुई। इसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि 100 घायल हो गए। बिगड़ते हालात को देखते हुए पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने आज इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है।
PoK में मोबाइल सर्विस सस्पेंड: हिंसा के दौरान कई सरकारी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। इसके बाद पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी किया। PoK में सार्वजनिक जगहों पर इकट्ठा होने, रैली और जुलूस निकालने पर बैन है। भिंबेर, बाघ टाउन और मीरपुर में मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
7. IPL 2024: चेन्नई ने राजस्थान को 5 विकेट से हराया; बेंगलुरु ने दिल्ली को 47 रन से हराया
रविवार को IPL के दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में चेन्नई ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया। राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 141 रन बनाए। जवाब में चेन्नई ने 18.2 ओवर में 5 विकेट पर जीत हासिल कर ली। उधर, दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु ने दिल्ली को 47 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 187 रन बनाए। जवाब में दिल्ली 19.1 ओवर में 140 रन पर ऑलआउट हो गई।
CSK Vs RR: राजस्थान के रियान पराग ने 47 रन, ध्रुव जुरेल ने 28 रन, यशस्वी जायसवाल ने 24 रन और जोस बटलर ने 21 रन बनाए। चेन्नई से सिमरजीत सिंह ने 3 विकेट और तुषार देशपांडे ने 2 विकेट लिए। CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने 42 रन बनाए। उनके अलावा रचिन रवींद्र ने 27 रन, डेरिल मिचेल ने 22 रन और शिवम दुबे ने 18 रन बनाए। राजस्थान से रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट लिए। नांद्रे बर्गर और युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट मिला।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
RCB Vs DC: RCB के रजत पाटीदार ने 52 रन, विल जैक्स ने 41 रन बनाए। विराट कोहली ने 27 रन और कैमरन ग्रीन ने 32 रन बनाए। खलील अहमद और रसिख सलाम ने 2-2 विकेट लिए। ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला। DC के कप्तान अक्षर पटेल ने 57 रन, शाई होप ने 29 रन और जैक फ्रेजर-मैगर्क ने 21 रन बनाए। यश दयाल ने 3 और लॉकी फर्ग्यूसन ने 2 विकेट लिए। स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज और कैमरन ग्रीन को एक-एक विकेट मिला।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- नेशनल: भोपाल-जयपुर समेत 12 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी: ईमेल में एयरपोर्ट बिल्डिंग में बम प्लांट करने की बात कही (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: मोदी बोले- कर्नाटक सेक्स स्कैंडल गंभीर मुद्दा: ये घटनाएं कई साल पहले हुईं, तब प्रज्वल की पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन में थी (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: सोमनाथ बोले-10 साल में भारतीय स्पेस सेक्टर 83,000 करोड़ का: 400 प्राइवेट कंपनियों को कई मिशन में ISRO की टेक्नोलॉजी का फायदा मिल रहा (पढ़ें पूरी खबर)
- स्पोर्ट्स: BCCI सेक्रेटरी ने घरेलू क्रिकेट के लिए किए तीन सिफारिश: रणजी ट्रॉफी के मैचों के बीच चार दिन का गैप; सीके नायडू ट्रॉफी में टॉस खत्म होगा (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: अमेरिका में सूअर की किडनी लगवाने वाले शख्स की मौत: सर्जरी के 2 महीने बाद दम तोड़ा; डॉक्टर बोले- मौत की वजह किडनी नहीं (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: ईरान बोला- देश को खतरा हुआ तो परमाणु बम बनाएंगे:कहा- इजराइल ने हमला किया तो हम जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार (पढ़ें पूरी खबर)
- डिप्लोमेसी: 5 महीने के लिए दोस्त बनेंगे ग्रीस-तुर्किये: 50 साल पुराना सीमा विवाद सुलझाने के लिए पहल; दोनों के बीच ग्रीस का साथ देता है भारत (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
29 बार एवरेस्ट फतह करने का रिकॉर्ड
57 साल के कामी रीता शेरपा ने 29वीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की। वह सबसे ज्यादा बार एवरेस्ट चढ़ाई करने वाले शख्स हैं। उन्होंने अपना ही पिछला रिकॉर्ड ब्रेक किया है। नेपाल के रहने वाले कामी ने 20 पर्वतारोहियों के साथ एवरेस्ट की चढ़ाई की। वह 1994 में पहली बार एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचे थे। मई 2023 में कामी ने एक हफ्ते में 2 बार एवरेस्ट की चढ़ाई का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया था।
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…
[ad_2]
Source link