[ad_1]
नई दिल्लीः विजय थलापति स्टारर फिल्म ‘GOAT’ यानी The Greatest of All Time तमिल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है जिसका अभिनेता के फैंस लंबे वक्त से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जानकारी के अनुसार, फिल्म की शूटिंग पूरी होने की ओर बढ़ रही है और जल्द ही इसका ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. अभी तो फिल्म रिलीज भी नहीं हुई लेकिन अभी ‘GOAT’ के बिजनेस में मुनाफा होने लगा है और निर्माता अपने पार्टनर फाइनल कर रहे हैं. हाल ही में पता चला है कि ‘GOAT’ निर्माताओं ने अब अपने सैटेलाइट पार्टनर को लॉक कर दिया है और सैटेलाइट राइॉट्स भारी कीमत पर बेचे गए हैं.
93 करोड़ में बिके सैटेलाइट्स राइट्स
इंडियाग्लिट्ज तमिल की रिपोर्ट के अनुसार, निर्माताओं ने एक राष्ट्रीय टेलीविजन भागीदार के साथ सभी भाषाओं के सैटेलाइॉट्स राइॉट्स को सील कर दिया है. बताया जा रहा है कि विजय की अगली रिलीज के सैटेलाइट्स राइॉट्स 93 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं. बता दें कि ‘GOAT’ ने विजय की पिछली रिलीज ‘लियो’ की तुलना में अपने सैटेलाइट राइट्स के लिए थोड़ी अधिक कीमत हासिल की है और फिल्म प्री-रिलीज व्यवसाय में एक तमिल फिल्म के रिकॉर्ड को फिर से बनाने की तैयारी कर रही है.
डिजिटल राइट्स से भी मिला भारी अमाउंट
‘GOAT’ के डिजिटल अधिकार पहले ही हाइ रेट्स पर बेचे गए थे और फिल्म पहले से ही निर्माताओं के लिए एक टेबल प्रॉफिट है. गौरतलब है कि फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्रस नेटफ्लिक्स द्वारा हासिल कर लिए गए है. ओटीटी प्लेटफॉर्म ने तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़-भाषा वर्जन के लिए 125 करोड़ (US$16 मिलियन) की डील की है जबकि हिंदी वर्जन के लिए कुल 25 करोड़ (US$3.1 मिलियन) में दिए हैं. वहीं सुनने में आया है कि सैटेलाइट अधिकार जी तमिल द्वारा हासिल किए गए थे. डिजिटल और सैटेलाइट्स राइट्स की राशी को मिलाएं तो अब तक मेकर्स ने फिल्म के जरिए 243 रुपए हासिल कर लिए हैं.
‘GOAT’ में डबल रोल में होंगे विजय
वेंकट प्रभु द्वारा निर्देशित ‘GOAT’ एक समय यात्रा पर आधारित फिल्म बताई जा रही है और इसमें विजय डबल रोल निभाते नजर आएंगे. मल्टी-स्टारर फिल्म में श्रीनिधि शेट्टी, प्रभु देवा, प्रशांत, स्नेहा, लैला, अजमल, मोहन, जयराम, वैभव और प्रेमगी अमरेन जैसे 14 कलाकार हैं. जबकि युवान शंकर इसका म्यूजिक दे रहे हैं. फिल्म का फर्स्ट सिंगल ‘व्हिसल पोडु’ पहले से ही म्यूजिकल प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है और फिल्म का दूसरा एकल ट्रैक जून में जारी करने होने की उम्मीद है. ‘GOAT’ तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषाओं में रिलीज़ हो रही है, और फिल्म को सैटेलाइट के लिए मलयालम और कन्नड़ संस्करणों में भी डब किया जाएगा.
Tags: South cinema, South cinema News, Thalapathy Vijay
FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 12:58 IST
[ad_2]
Source link