उपेन्द्र तिवारी
रेनुकूट वन प्रभाग के बघाडू वन रेंज के गुलालझरिया गांव में रविवार की सुबह एक तीन सींग वाला हिरन पानी की तलाश में जंगल से भटक कर गांव में आ गया ,जहां कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रेनुकूट वन प्रभाग के बघाडू वन रेंज क्षेत्र के गुलालझरिया गांव में कर्री गांव की तरफ से भटककर आए एक हिरण पर गांव के आवारा कुत्तों ने देख उसके पीछे पड़ गए और हमला करने लगे। दौड़ दौड़ कर प्यासा हिरण थक गया और गुलाल झरिया गांव निवासी शिव बालक के खेत में जाकर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। यह सब देखते ही आसपास के ग्रामीणों ने कुत्तों से हिरण को बचाने का प्रयास किया। मगर तब तक हिरण की मौत हो चुकी थी।ग्रामीणों ने तुरंत घटना की सूचना वन विभाग के बीट प्रभारी को दिया। सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने हिरण को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गए।