[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के मतदान को लेकर वोटिंग जारी है। सुबह 7 बजे से प्रदेश में वोटिंग हो रही है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। इस बीच प्रदेश का आज मौसम तेज आंधी तूफान भरा रहा है। प्रदेश के बिलासपुर संभाग में तेज आंधी तूफान चलने से मतदान केंद्र की लाइट बंद हो गई। जिसके बाद चुनाव ड्यूटी पर तैनात मतदान कर्मियों ने मोबाइल की फ्लैस लाइट की मदद से चुनाव की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है। वहीं दूसरी तरफ मतदान केंद्र में कोबरा सर्प निकल गया। जिससे लोग डर कर भागने लगे। जिसके बाद स्कैन कैचर को बुलाकर जहरीले सर्प को पकड़कर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है।
मतदान केंद्र में बंद लाइट में हुआ मतदान
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज दोपहर के बाद मौसम का रुख बदल गया। तेज हवाओं के साथ हल्की फुल्की बारिश भी हुई। जिसके कारण कई मतदान केंद्रों में बिजली चली गई। मौसम खराब होने के कारण कई मतदान केंद्रों में मोबाइल की टार्च जलाकर मतदान करवाए गए। ऐसी ही एक घटना बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के कोटा विधानसभा के सारबहरा के मतदान केंद्र क्रमांक 09 में देखने को मिली है जब अमित जोगी वहां अपने मत का प्रयोग करने पहुंचे, उस समय वहां पर बिजली गुल थी, जिसके पश्चात उन्होंने टार्च को जलाकर मतदान किया। ऐसी ही स्थिति सरगुजा में भी देखने को मिली है। तेज हवाओं के चलते वहां भी बिजली नहीं थी। जिसके पश्चात वहां मौजूद मतदान कर्मियों ने मोबाइल की रोशनी में मतदान कराया।
वोटिंग कर रहे लोगों के बीच पहुंचा जहरीला कोबरा
जानकारी के अनुसार यह पूरा वाक्य जिले के फरसाबहार इलाके के गांझियाडीह का बताया जा रहा है जहां बने माध्यमिक शाला मतदान केंद्र क्रमांक 209 में अचानक कोबरा सांप निकल आया जिसे देखकर वहां मौजूद मतदाता डरकर भागने लगे।इस दौरान मतदान में खलल न पड़े इसके लिए ग्रामीण शिवकुमार साय ने सांप को पकड़ने के लिए स्नैक कैचर को बुलाया। तभी सांप पकड़ने वाले मयंक शर्मा मतदान केंद्र पर पहुंचे और काफी मेहनत के बाद सांप को रेस्क्यू कर के जंगल में छोड़ दिया।
[ad_2]
Source link