[ad_1]
11:23 AM, 07-May-2024
बदायूं में नौ बजे तक मतदान प्रतिशत
बदायूं- 12.43
बिल्सी- 10.00
बिसौली- 14.83
गुन्नौर- 13.55
सहसवान- 13.12
कुल मतदान- 12.89 प्रतिशत
11:21 AM, 07-May-2024
बरेली में नौ बजे तक मतदान प्रतिशत
मीरगंज- 12.5
भोजीपुरा- 13.22
नवाबगंज- 11.9
बरेली- 10.97
बरेली कैंट- 9.55
कुल मतदान- 11.59 प्रतिशत
आंवला में नौ बजे तक मतदान प्रतिशत
शेखूपुर- 12.98
दातागंज- 12.38
फरीदपुर- 12.00
बिथरी चैनपुर- 7.00
आंवला- 13.20
कुल मतदान- 11.42 प्रतिशत
11:05 AM, 07-May-2024
बरेली लोकसभा क्षेत्र में सुबह नौ बजे तक 11.59 प्रतिशत वोट पड़े हैं। वहीं आंवला में अब तक 11.42 प्रतिशत मतदान हुआ है। शुरुआती दो घंटों में मतदान की रफ्तार धीमी रही है।
10:58 AM, 07-May-2024
बदायूं में नौ बजे तक 12.89 प्रतिशत मतदान
बदायूं लोकसभा क्षेत्र में सुबह 9:00 बजे तक सिर्फ 12.89 प्रतिशत ही मतदान हुआ। मतदान बढ़ाने के लिए तमाम प्रयास हुए लेकिन उनका असर अभी नजर नहीं आ रहा है। खासकर शहरी क्षेत्र की सड़कों पर सन्नाटा है। लोग अपने घरों में हैं। मतदान केद्रों पर एक-एक दो-दो लोग पहुंच रहे हैं। बता दें कि जिले में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। जगह ईवीएम दगा दे गई तो कुछ गांवों में ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर मतदान का बहिष्कार किया।
10:55 AM, 07-May-2024
बदायूं के कई गांवों में मतदान का बहिष्कार
बदायूं लोकसभा क्षेत्र में मंगलवार को सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो गया, लेकिन बिसौली क्षेत्र के गांव सकतपुर में बिजली की समस्या को लेकर गांववालों ने विरोध प्रदर्शन किया और मतदान का बहिष्कार कर दिया। उनकी मांग है कि डीएम गांव में पहुंचकर लोगों से बात करें और आश्वासन दें कि बिजली उनको पर्याप्त मिला करेगी तभी वे मतदान करेंगे। आसफपुर ब्लॉक के ढोरनपुर में लोगों ने गांव का विकास न होने पर मतदान का बहिष्कार किया। 9:00 बजे तक लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया। बिल्सी के सुकटिया गांव में सड़क निर्माण न होने की वजह गांव वालों ने मतदान का बहिष्कार किया।
10:52 AM, 07-May-2024
बरेली के जरपा मोहनपुर गांव में सुबह साढ़े नौ बजे तक मात्र दो मत पड़े। जिसमें एक मत ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद वर्मा और दूसरा वोट ताराचंद भाजपा नेता ने डाला। उधर, सीबीगंज के गोकिलपुर गांव में रास्ते की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया।
10:45 AM, 07-May-2024
बरेली से सपा प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन और उनकी पत्नी सुप्रिया ऐरन ने तहसील सदर में बने पोलिंग बूथ पर मतदान किया। उन्होंने कहा कि कई जगह धीमी गति से मतदान हो रहा है। सपा प्रत्याशी ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर व्यवस्थाएं सही हैं, लेकिन कुछ विशेष लोग मतदान धीमी गति से करा रहे हैं।
10:37 AM, 07-May-2024
सड़क और पुल की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार
आंवला लोकसभा के बिथरी विधानसभा क्षेत्र के नैनपुर गांव में ढाई किलोमीटर सड़क नहीं बनने व ढकौरा गांव में पुल की मांग पूरी नहीं होने पर दोनों गांवों के लोगों ने चुनाव बहिष्कार कर दिया। सेक्टर मजिस्ट्रेट व प्रभारी निरीक्षक बिशारतगंज ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। नौ बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ा था।
10:23 AM, 07-May-2024
बूथ संख्या 85 पर ईवीएम खराब
बरेली के तिलक इंटर कॉलेज के कमरा नंबर एक बूथ संख्या 85 पर 41 वोट पड़ने के बाद ईवीएम खराब हो गई। दूसरी ईवीएम लगाई, लेकिन यह भी नहीं चली। जिसके कारण लगभग एक घंटे तक मतदान प्रभावित रहा। इस दौरान कुछ वोटर वापस लौट गए। बाद में मतदान प्रक्रिया सुचारू हो सकी।
09:55 AM, 07-May-2024
सड़क निर्माण की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार
बरेली लोकसभा क्षेत्र के नवाबगंज तहसील के गांव नवदिया किस्साब में सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया। सूचना मिलते ही तहसीलदार पहुंच गए। वह ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े हैं। यहां साढ़े आठ बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ा।
[ad_2]
Source link