[ad_1]
- Hindi News
- Business
- Business News Update; Share Market, Gold Silver, Paytm, Jet Airways, Bsnl
नई दिल्ली39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर जेट एयरवेज फाउंडर नरेश गोयल से जुड़ी रही। बॉम्बे हाईकोर्ट ने जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 2 महीने की अंतरिम जमानत दे दी। वहीं रेमंड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम सिंघानिया ने कहा कि उनके निजी जीवन का उनके बिजनेस से कोई लेना-देना नहीं है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर मार्केट में आज मंगलवार (7 मई) को तेजी देखने को मिल सकती है।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब पढ़ें कल की बड़ी खबरें…
1. जेट एयरवेज फाउंडर नरेश गोयल को अंतरिम जमानत: मनी लॉन्ड्रिंग केस में सितंबर से जेल में, जनवरी में कहा था- जेल में ही मर जाऊंगा
बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 2 महीने की अंतरिम जमानत दे दी। वे 8 महीने बाद मुंबई की ऑर्थर रोड जेल से बाहर आएंगे। नरेश को 1 सितंबर 2023 को गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने गोयल को एक लाख रुपए का मुचलका भरने को कहा है। वे कोर्ट की अनुमति के बिना मुंबई से बाहर नहीं जा सकेंगे।
गोयल ने चिकित्सा और मानवीय कारणों का हवाला देते हुए जमानत मांगी थी। उनका इलाज रिलायंस अस्पताल में चल रहा है। वे और उनकी पत्नी अनीता गोयल दोनों कैंसर से पीड़ित हैं। हालांकि, ED ने जमानत देने का विरोध किया था और कहा था कि प्राइवेट अस्पताल में उनका रहना एक महीने के लिए बढ़ाया जा सकता है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
2. सिंघानिया बोले- निजी जीवन का बिजनेस से कोई लेना-देना नहीं: मेरा निजी जीवन मेरा; ₹10,000 करोड़ का रेमंड ग्रुप तेजी से आगे बढ़ रहा
गारमेंट्स एंड अपैरल कंपनी रेमंड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम सिंघानिया ने कहा कि उनके निजी जीवन का उनके बिजनेस से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हमारे बीच जो कुछ हुआ है, मुझे उस पर टिप्पणी नहीं करना है। मैं पूरी तरह से अपने बिजनेस पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं और नतीजों पर नजर रखूंगा।’
दरअसल, सिंघानिया ने 13 नवंबर 2023 में अपनी पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया से अलग होने का ऐलान किया था। हाल ही में रेमंड ग्रुप की तीन कंपनियों ने नवाज मोदी को अपने बोर्ड से बाहर कर दिया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
3. BSNL देशभर में अगस्त से शुरू करेगी 4G सर्विस: स्वदेशी होगी टेक्नोलॉजी; पंजाब से शुरुआत, वहां 8 लाख कस्टमर जोड़े
पब्लिक सेक्टर की टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) इसी साल अगस्त से देशभर में 4G सर्विस शुरू करेगी। न्यूज एजेंसी PTI ने इसकी जानकारी सोमवार (6 मई) को एक अधिकारी के हवाले से दी है। एजेंसी के अनुसार, BSNL की ये सर्विस पूरी तरह से स्वदेशी टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगी।
इस स्वदेशी टेक्नोलॉजी को IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और टेलिकॉम रिसर्च ऑर्गनाइजेशन सी-डॉट (C-DoT) की पार्टनरशिप वाले कंसोर्टियम ने मिलकर डेवलप किया है। इसका इस्तेमाल करके BSNL ने पंजाब में 4G सर्विस शुरू कर दी है और करीब 8 लाख कस्टमर्स को अपने साथ जोड़ भी लिया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
4. शार्क-टैंक ने स्टार्टअप ‘डोर्जे टीज’ को भेजा लीगल नोटिस: टी-कंपनी ने शो के क्लिप को अपने ऐड में यूज किया था, कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप
सोनी पर आने वाले रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया के मेकर्स ने स्टार्टअप टी-कंपनी डोर्जे टीज (Dorje Teas) को कॉपीराइट उल्लंघन के लिए लीगल नोटिस भेजा है। डोर्जे टीज के को-फाउंडर स्पर्श अग्रवाल ने खुद इस बात की जानकारी दी।
स्पर्श अग्रवाल ने लिंक्डइन पोस्ट में बताया कि शो में उनकी खुद की पिच के क्लिपों को अपने यूट्यूब और मेटा ऐड में यूज करने के लिए कॉपीराइट उल्लंघन को लेकर उन्हें यह लीगल नोटिस मिला है। उन्होंने बताया कि शार्क टैंक पर दिखाई देने वाले हर स्टार्टअप पर अब नकेल कस दी गई है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
5. जियो, एयरटेल, VI ने स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए आवेदन किया: आठ बैंड के लिए ₹96,317 करोड़ बेस प्राइस, DoT को ₹10,000 करोड़ मिलने की उम्मीद
टेलिकॉम ऑपरेटर्स रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने 6 जून से होने वाली स्पेक्ट्रम नीलामी में बोली लगाने के लिए आवेदन कर दिया है। इसकी जानकारी सोमवार (6 मई) को न्यूज एजेंसी PTI ने दी।
इससे पहले 2022 में हुई पिछली नीलामी में जियो ने सबसे ज्यादा 5G स्पेक्ट्रम पर 88,078 करोड़ रुपए खर्च किए थे। वहीं अडाणी ग्रुप की कंपनी का नाम अचानक बोली लगाने वालों में सामने आया था। हालांकि, इस बार की नीलामी में कोई नया नाम नहीं है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
6. नोकिया और एरिक्सन से बातचीत कर रहा वोडाफोन-आइडिया: जून-जुलाई में 4G नेटवर्क अपग्रेड करने के लिए ऑर्डर दे सकती है कंपनी, 5G डील भी शामिल होने की उम्मीद
टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (VI) अपने 4G नेटवर्क को अपग्रेड करने के लिए यूरोपीय वेंडर नोकिया और एरिक्सन के साथ बातचीत कर रही है। इकोनॉमिक टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में इसके बारे में जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, ₹18,000 करोड़ के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर यानी FPO के बाद बातचीत में तेजी आई है।
4G इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार के लिए कंपनी लगभग ₹13,000 करोड़ खर्च कर सकती है। चुनाव के बाद जून-जुलाई में कंपनी पर्चेजिंग ऑर्डर दे सकती है। इसमें 5G डील भी शामिल हो सकती है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक ऑफिशियल रूप से इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें…
इंडेजीन लिमिटेड के IPO में निवेश का मौका: 8 मई तक बोली लगा सकेंगे, मिनिमम ₹14,916 करने होंगे इन्वेस्ट
इंडेजीन लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए सोमवार (6 मई 2024) से ओपन हो गया है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 6 मई से 8 मई तक बोली लगा सकेंगे। 13 मई को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।
इंडेजीन लिमिटेड इस IPO के जरिए ₹1,841.76 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹760 करोड़ के 16,814,159 फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ₹1,081.76 करोड़ के 23,932,732 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचेंगे। कंपनी, लाइफ साइंसेज इंडस्ट्री को डिजिटल सर्विसेज उपलब्ध कराती है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…
[ad_2]
Source link