[ad_1]
मंडी धनौरा में प्रदर्शन करते लोग
– फोटो : संवाद
विस्तार
मंडी धनौरा में बजरंग दल ने दूसरे समुदाय के दो युवकों पर युवती के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया है। उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग को लेकर तहसील कार्यालय के बाहर जाम लगाया। करीब एक घंटे तक कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
सीओ को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की गई है। बजरंग दल कार्यकर्ताओं का आरोप है कि थाना क्षेत्र के एक गांव में दूसरे समुदाय के दो युवकों ने गांव की एक युवती का घर से अपहरण करने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया।
आरोप था कि पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज नहीं करते हुए केवल बहला फुसला कर ले जाने की धारा में केस दर्ज किया। इसके विरोध में कार्यकर्ताओं ने सोमवार की दोपहर तहसील कार्यालय के बाहर जाम लगा दिया।
उनका आरोप था कि सूचना के बावजूद कोई अधिकारी मौजूद नहीं हुआ। इस दौरान वाहनों की लाइन लग गई। जाम लगाने की सूचना मिलने पर सीओ श्वेताभ भास्कर व तहसीलदार मौके पर पहुंचे।
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सीओ को सौंपे ज्ञापन में आरोप लगाया है कि एक आरोपी फिरोज ने चार महीने पहले गांव के ही एक युवक पर लड़कियों के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर तलवार से वार कर गंभीर रूप से घायल किया था।
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार किया था। कार्यकर्ताओं ने दोनों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज करने व 24 घंटे के भीतर उसकी गिरफ्तारी नहीं होने पर जनपद में चक्का जाम की चेतावनी दी।
सीओ ने प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। इस मौके पर बजरंग दल के प्रांत प्रमुख हेमंत सारस्वत, विहिप के जिलाध्यक्ष अशोक सैनी, विपिन भारद्वाज, कुशल चौधरी, हरपाल सिंह, सुनील कुमार, भूपेश कुमार, नरेश चंद आदि मौजूद थे।
[ad_2]
Source link