[ad_1]
एसएसडी पब्लिक स्कूल से नीट की परीक्षा देकर निकलते अभ्यर्थी
– फोटो : संवाद
विस्तार
कानों में बालियां व गले से चेन उतार कर परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिल सका। हाथरस में तीन केंद्रों पर राष्ट्रीय पात्रता सह परीक्षा में 1061 परीक्षार्थी शामिल हुए। इस परीक्षा में 24 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
मेडिकल, डेंटल, आयुष, नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए नीट का आयोजन किया जा रहा है। 5 मई को राजेंद्र लोहिया विद्या मंदिर, बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल व एसएसडी पब्लिक स्कूल में परीक्षा हुई। दोपहर दो से शाम 5:20 बजे तक कड़ी निगरानी के बीच परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षार्थियों को कान की बालियां गले का लॉकेट आदि उतारने के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिल सका। परीक्षा के जिला समन्वयक महेश चंद्र दुबे ने बताया कि तीनों केंद्रों पर 1085 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इस परीक्षा में 1061 परीक्षार्थी उपस्थित और 24 अनुपस्थित रहे।
मैंने परीक्षा की तैयारी पहले से ही कर रखी थी। मेरी परीक्षा अच्छी हुई है, बाकी अब परिणाम बताएगा। – कशिश, परीक्षार्थी
कुछ प्रश्रों को हल करने में काफी दिमाग लगाना पड़ा। कुल मिलाकर परीक्षा अच्छी रही। परिणाम अच्छा रहेगा। -सुनीता, परीक्षार्थी।
[ad_2]
Source link