[ad_1]
नई दिल्ली2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कांग्रेस ने राहुल का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी किया है। इसमें राहुल ने चुनावी कैंपेन और खुद से जुड़े हल्के-फुल्के सवालों के जवाब दिए।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हर वक्त सफेद रंग की टी-शर्ट पहनने का कारण बताया है। राहुल ने कहा, “सफेद ट्रांसपेरेंसी और सिम्पलिसिटी दर्शाता है। मैं कपड़ों के बारे में ज्यादा परवाह नहीं करता। मुझे सिंपल कपड़े पहनना पसंद हैं।”
राहुल ने ये बातें कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान कहीं। कांग्रेस ने इसका 2 मिनट 17 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जारी किया है। इसमें राहुल ने चुनावी कैंपेन और खुद से जुड़े हल्के-फुल्के सवालों के जवाब दिए।
वीडियो में राहुल के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कर्नाटक के CM सिद्धारमैया भी नजर आए। राहुल ने खड़गे और सिद्धारमैया से चुनाव और राजनीतिक विचारधारा से जुड़े सवाल-जवाब भी किए।
राहुल बोले- विचारधारा को लेकर होती है राजनीतिक लड़ाई
राहुल ने मल्लिकार्जुन से पूछा कि उन्हें कैंपेनिंग के बारे में क्या अच्छा और बुरा लगता है? खड़गे ने कहा- बुरा कुछ नहीं है। अच्छा है क्योंकि हम जो भी करते हैं, देश के लिए करते हैं। राहुल ने सिद्धारमैया से सवाल किया- सत्ता या विधारधारा, किसे चुनेंगे।
सिद्धारमैया ने कहा- विधारधारा। यह हमेशा जरूर होती है। आप लोगों के सामने पार्टी की विचारधारा रखते हैं। खड़गे ने कहा- सत्ता तो आती और जाती रहती है, लेकिन विचारधारा को कायम रखना बड़ी बात है।
अंत में राहुल ने राजनीतिक विचारधारा पर अपनी राय भी रखी। उन्होंने कहा- विचारधारा की स्पष्ट समझ के बिना आप सत्ता की ओर नहीं जा सकते। राजनीतिक लड़ाई हमेशा विचारधारा को लेकर होती है।
भाजपा ने कहा था- 41 हजार की टी-शर्ट पहनते हैं राहुल
2022 में भाजपा ने दावा किया था कि राहुल गांधी 41 हजार की टी-शर्ट पहनते हैं। भाजपा ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल की एक तस्वीर शेयर की थी। इसमें उन्होंने बरबेरी कंपनी की सफेद रंग की टी-शर्ट पहनी थी।
भाजपा ने उनकी फोटो शेयर करके लिखा- भारत, देखो 41 हजार की टी-शर्ट। भाजपा ने अपने पोस्ट में टी-शर्ट की ऑनलाइन सेल का प्राइस टैग भी दिखाया। भाजपा के पोस्ट के जवाब में कांग्रेस ने लिखा- मुद्दे की बात करो। बेरोजगारी और महंगाई पर बोलो। बाकी कपड़ों पर चर्चा करनी है तो मोदी जी के 10 लाख के सूट और 1.5 लाख के चश्मे तक बात जाएगी।
बच्चे ने पूछा था- शादी कब होगी, राहुल ने कहा- पहले काम निपटा लूं
इससे पहले 29 जनवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान बिहार के किशनगंज में एक बच्चे ने राहुल से शादी को लेकर सवाल किया था। 6 साल के बच्चे अर्स नवाज ने राहुल से पूछा- आपकी शादी कब होगी? इस पर राहुल ने कहा कि अभी तो मैं काम कर रहा हूं, जब काम खत्म हो जाएगा तब।
बच्चे ने राहुल को फ्यूचर का प्राइम मिनिस्टर भी कहा था। इसके बाद राहुल ने भी बच्चे से पूछा कि आप शादी कब करोगे, तो बच्चे ने कहा कि जब मैं बड़ा हो जाऊंगा तब। अर्स नवाज ब्लॉग बनाता है।
उसने राहुल के साथ बातचीत का वीडियो अपने यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किया था। राहुल ने भी सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया। पूरी खबर पढ़ें…
ये खबरें भी पढ़ें…
मोदी बोले- कांग्रेस ने सालों तक हिंदुओं की उपेक्षा की: भास्कर से इंटरव्यू में कहा- भ्रष्टाचारियों को जेल तो जाना ही होगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दैनिक भास्कर के गुजराती एडिशन ‘दिव्य भास्कर’ से बातचीत की। इस बातचीत में पीएम ने देश का विकास, सरकार का विजन, भ्रष्टाचार, ED-CBI, मुस्लिमों से भेदभाव, विपक्ष का सफाया जैसे कई सवालों के जवाब दिए। पूरी खबर पढ़ें…
प्रियंका बोलीं- मोदी शहंशाह, वो मेरे भाई को शहजादा कहते हैं, खुद महलों में बैठे; राहुल 4 हजार किमी पैदल चल चुके
राहुल गांधी को शहजादा कहने का जवाब प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को शहंशाह कहकर दिया। उन्होंने कहा, ‘वे मेरे भाई को शहजादा कहते हैं, जबकि मोदी खुद शहंशाह बनकर महलों में बैठे हैं।’ प्रियंका ने यह बात 4 मई, शनिवार को गुजरात के बनासकांठा में कही। पूरी खबर पढ़ें…
[ad_2]
Source link