एक व्यक्ति के दो निर्वाचन क्षेत्र से
चुनाव लड़ने पर रोक लगे
किसी प्रतिनिधि के त्याग पत्र देने पर उपचुनाव कराये बिना ही दूसरे नंबर के प्रत्याशी को विजेता घोषित कर दें मौका
प्रयास सामाजिक सेवा समिति के अध्यक्ष अजय भाटिया ने लिखा निर्वाचन आयोग को पत्र
सोनभद्र। #
एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के पक्ष में वोट न करने की अपील सामाजिक संस्था
प्रयास सामाजिक सेवा समिति ने देश के मतदाताओं से की है।
निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र में प्रयास सामाजिक सेवा समिति के अध्यक्ष पत्रकार अजय भाटिया ने कहा है कि किसी भी चुनाव में एक व्यक्ति को एक ही चुनाव क्षेत्र से चुनाव लड़ने की अनुमति दी जानी चाहिए लेकिन भारत में ऐसा नहीं है और ऐन केन प्रकारेण चुनाव जीतने की लालसा में कई बार प्रत्याशी एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ते हैं और जीत भी जाते हैं और फिर उन्हें नियमानुसार एक क्षेत्र छोड़ कर अन्य क्षेत्रों से इस्तीफा देना पड़ता है जहाँ पुनः निर्वाचन आयोग को उपचुनाव कराना पड़ता है। एक एक चुनाव में सरकार के लाखों करोड़ों रुपये खर्च होते हैं जो जनता टैक्स के रूप में चुकाती है जो सरासर अनुचित है।
श्री भाटिया ने कहा कि जनता को एक से अधिक क्षेत्रों से चुनाव लड़ने वाले ऐसे प्रत्याशियों के पक्ष में वोट न करके जन भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले प्रत्याशियों को सबक सिखाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि उपचुनाव की स्थिति में चुनाव का पूरा खर्च इस्तीफा देने वाले प्रत्याशी और उसकी राजनैतिक पार्टी से वसूलना चाहिए।और किसी प्रतिनिधि के त्याग पत्र देने से रिक्त हुई सीट पर बिना उपचुनाव कराये ही दूसरे नंबर पर रहे प्रत्याशी को विजेता घोषित कर सेवा का अवसर दिया जाना चाहिए। जिस दिन यह व्यवस्था लागू हो जायेगी उस दिन एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने की बीमारी अपने आप दूर हो जायेगी क्योंकि यह स्वत: स्पष्ट है कि दूसरे नंबर का प्रत्याशी सदैव प्रतिपक्षी ही होगा।