[ad_1]
9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
चौपारण प्रखंड में अंग्रेजी माध्यम से संचालित मॉडल स्कूल (बच्छई) चौपारण का इंटर जैक बोर्ड में शत प्रतिशत छात्र-छात्राओ ने सफलता हासिल कर प्रखंड ही नही बल्कि जिला के सभी मॉडल स्कूल में अव्वल रहा है।मॉडल स्कूल में पढ़ने वाली स्वाति कुमारी ने शानदार प्रदर्शन किया। पिता सुरेंद्र यादव स्वाति की सफलता से काफी खुश हैं। विज्ञान संकाय में 440 अंक लाकर स्वाति ने प्रखंड में अपना और अपने परिवार का नाम रोशन किया है। अपनी मेहनत के दम पर स्वाति ने सफलता का परचम लहराया है। मॉडल स्कूल के प्राचार्य राजकुमार सिंह भी बच्चों के प्रदर्शन से बेहद खुश है। उन्होंने कहा, कम संसाधन के बाद भी शिक्षकों के मेहनत और स्वाति के लगन के कारण प्रखंड टॉपर बन विद्यालय का नाम रौशन किया है। उसके अलावा राहुल कुमार 425, रौशनी कुमारी 423, पीयूष कुमार, प्रेम कुमार, भविष्य कुमार, रंजन कुमार व ट्विंकल कुमारी 422, अंकिता कुमारी 418, शाहुल कुमार 416, लक्की राज 414, स्वेता कुमारी 413, रंजन कुमार व विशाल कुमार 407, हिमांशु कुमार व प्रीति कुमारी 405, सुषमा कुमारी 401, रेशु कुमारी 347, बबन कुमार 337, विक्रम रजक व संजना कुमारी 335 सहित विज्ञान में 50 में सभी फस्ट, कला में 22 में 18 फस्ट और 4 सेकेंड तथा कॉमर्स में एक छात्रा ने फस्ट लाकर मॉडल स्कूल का सौ फीसदी सफलता हासिल किया है। इस सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार सिंह, प्रशांत कुमार सहित अन्य स्कूल परिवार का सराहनीय योगदान रहा है।
[ad_2]
Source link