[ad_1]
बोकारो बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुर्कनालो में भाकपा माओवादियों ने वोट बहिष्कार के दर्जनों पोस्टर चिपकाए हैं। पोस्टर में चुनाव बहिष्कार की बात कही गई है। पोस्टर में लिखा है कि चुनावी मौसम आया है ,चुनावी मेढ़क आया है। हम गारंटी के साथ कहेंगे एक भी वोट नहीं डालेंगे। निवेदक: भाकपा माओवादी। इसके अतिरिक्त वोट वोट वही चिल्लाते हैं ,जो तिकडम की रोटी खाते हैं सहित कई स्लोगन लिखे गए हैं। साथ ही स्कूल के दरवाजे में पर्चियां भी फेंकी गई है। पर्ची में लिखा है कि शोषण के कारण झारखंड जवानी में बुढ़ापे जैसा हो गया है। आदिवासियों की उन्नति उच्च वर्ग को बर्दाश्त नहीं हो रही है। हमने लड़ कर लिया है झारखंड। इसे लुटेरों के हाथ में नहीं जाने देंगे। ग्रामीणों द्वारा चतरोचट्टी थाना को इसकी सूचना दी गई। ग्रामीणों के अनुसार इस पोस्टरबाजी से ग्रामीण भयभीत हैं। इसका असर लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता है। क्या कहते हैं थाना प्रभारी इस संबंध में चतरोचट्टी थाना प्रभारी दीपक कुमार राणा से दूरभाष पर बात करने पर कहा कि पोस्टर सटे होने की जानकारी मिली है। उसे हटा लिया गया है। इसका चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा। क्षेत्र में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। ग्रामीणों को कहीं कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।
[ad_2]
Source link