[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Jharkhand school news: राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी और लू को देखते हुए सरकार ने केजी से आठवीं तक की कक्षाएं अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी है। वहीं नौवीं से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह सात बजे से 11.30 बजे तक ही चलेंगी। यह आदेश स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने सोमवार को जारी किया।
विभाग ने कहा है कि सरकारी, निजी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) स्कूलों में यह आदेश समान रूप से लागू होगा। आवासीय विद्यालय पूर्व की तरह संचालित होंगे। हालांकि स्कूल अवधि के दौरान प्रार्थना, सभा, खेलकूद समेत अन्य सभी तरह की आउटडोर गतिविधियां नहीं होंगी।
शिक्षक-कर्मी रोज तय समय पर स्कूल पहुंचेंगे
शिक्षा विभाग के प्रभारी सचिव उमाशंकर सिंह ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश सिर्फ विद्यार्थियों पर लागू होगा। शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों के लिए यह आदेश लागू नहीं होगा। उनके लिए अलग से ग्रीष्मावकाश का आदेश जारी होगा। शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी निर्धारित समय पर स्कूल में उपस्थित रहेंगे और पहली से सातवीं तक की वार्षिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर परीक्षाफल का प्रकाशन व रिपोर्ट कार्ड तैयार करेंगे। छात्रवार प्राप्तांक ई-विद्यावाहिनी में ऑनलाइन अपलोड करेंगे।
झारखंड में दो मई तक लू से राहत नहीं
झारखंड के कई हिस्सों में सोमवार को भीषण गर्मी से जनजीवन बेहाल रहा। संताल, कोल्हान समेत राज्य के विभिन्न इलाकों में हीट वेव का असर रहा। रांची, गुमला, हजारीबाग और लातेहार को छोड़कर बाकी 20 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा। मौसम विभाग रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य में दो मई तक भीषण गर्मी और लू के आसार हैं। बोकारो, धनबाद, जामताड़ा देवघर, दुमका, पाकुड़, गोड्डा, साहिबगंज, सरायकेला, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, पलामू, गढ़वा के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। चार मई तक आसमान साफ रहेगा। वहीं 5 मई को कुछ जगहों पर बादल छा सकते हैं।
[ad_2]
Source link