मिलिन्द कुमार
घोरावल के महाव गांव में कुत्तों के हमले से हिरण की मौत:पानी पीने की तलाश में जंगल से भटक कर आग गया था गांव
घोरावल कोतवाली क्षेत्र के महांव गांव में पानी की तलाश में निकले हिरण की कुत्तों के हमले से मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग द्वारा मृत हिरण के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पशु चिकित्सालय भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार महांव गांव के बस्ती में बरसाल पहाड़ी के पास ग्रामीणों द्वारा एक हिरण पाया गया। जिस पर कुत्तों ने बुरी तरह से हमला कर दिया था।
कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो देखा कि एक हिरण कुत्तों के झुंड से घिरा हुआ है और कुत्ते उस पर हमला कर रहे हैं। ग्रामीणों ने किसी तरह हमलावर कुत्तों से हिरण को बचाकर वन विभाग को घटना की सूचना दी।
सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी सुरजू प्रसाद के निर्देश पर वन दरोगा राजन मिश्रा व वन दरोगा अमलेश यादव की टीम मौके पर पहुंची, तो देखा कि उक्त हिरणगंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। हिरण को कब्जे में लेकर वन विभाग के लोग उसे गाड़ी पर लाद कर इलाज के लिए पशु चिकित्सालय ले जाने लगे लेकिन रास्ते में हिरण की मौत हो गई।
वन क्षेत्राधिकारी सुरजू प्रसाद ने बताया कि महांव गांव में कुत्तों के हमले से हिरण की मौत हो गई। चीतल नस्ल का उक्त हिरण नर था। ऐसा माना जा रहा है कि आसपास के कैमूर वन्य क्षेत्र के जंगलों या बगदरा सेंचुरी के जंगलों से भटक कर हिरण पानी या भोजन की तलाश में आवासीय बस्ती में आया होगा। इस दौरान कुत्तों ने उसे देख लिया और हमला कर मार डाला।