[ad_1]
भास्कर न्यूज | फतेहाबाद मॉडल टाउन के पपीहा पार्क के पास एक फास्ट फूड की दुकान के शैड में देर रात अचानक आग लग गई। गश्त कर रही पुलिस ने दुकान के शैड में आग लगी देखी तो मामले की सूचना फायर कर्मियों को जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। पपीहा पार्क के पास कॉस्मिक बाइट्स की दुकान करने वाले सुमित मुंजाल ने बताया कि गुरुवार देर रात को उनकी दुकान के बाहर लगे शैड में अचानक आग लग गई। अपने इलाके में गश्त कर रहे बस स्टैंड चौकी इंचार्ज संजय कुमार को दुकान में आग लगी देखी तो पहले तो फायर कर्मियों को सूचना दी। फिर खुद अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर शैड के नीचे पड़े हुए सामान मेज, कुर्सिया, काउंटर सहित अन्य सामान निकालने में जुट गए। इसके बाद फायर कर्मियों ने आग पर पानी का छिड़काव कर उस पर काबू पाया। आग लगने से बाहर लगा सारा शेड जलकर राख हो गया। गमीनत रही कि आग की लपेट दुकान के अंदर तक नहीं पहुंची, नहीं तो 20 से 25 लाख रुपये का सामान पड़ा हुआ था जिसमें वीडियो शूटिंग के लिए कैमरे, अन्य जरूरी सामान था। आग लगने से करीब 2 से 3 लाख रुपये का सामान बताया जा रहा है।
[ad_2]
Source link