[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
एक तरफ जहां देश में लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान जारी है, वहीं आगामी चरणों में होने वाले चुनाव के लिए प्रचार भी जोरों पर है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के पक्ष में जनसभा की।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश के गुना लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए अशोकनगर में चुनावी सभा को संबोधित किया। लोगों से सिंधिया के पक्ष में वोट मांगते हुए शाह ने कहा कि गुना वालें को दो बड़े नेता मिलेंगे सिंधिया और केपी सिंह। शाह ने कहा कि केपी सिंह की चिंता मुझ पर छोड़ दो। अमित शाह ने 16 मिनट के अपने भाषण में ज्योतिरादित्य सिंधिया को चार बार महाराज या राजा साहब कहकर संबोधित किया।
अमित शाह ने अपने भाषण की शुरुआत में राजमाता विजयाराजे सिंधिया को याद किया। कहा कि आज की भाजपा की कल्पना हम राजमाता के बिना नहीं कर सकते। शाह ने कहा गुना वालों आपका यह महाराज विकास को लेकर सबसे ज्यादा समर्पित है। सिंधिया घराने ने इस क्षेत्र का लालन-पालन अपने बच्चों जैसा किया है। मैं राजा साहब के लिए वोट मांगने आया हूं। सिंधिया मेरे मित्र भी हैं और भाजपा के वरिष्ठ नेता भी हैं। इन्हें जिताते हुए यह याद रखना, सिंधिया को दिया एक-एक वोट नरेंद्र मोदी को जाएगा। मैं यह कहकर जाता हूं कि सिंधिया जी पर मोदी जी का वरदहस्त है। शाह ने लोगों से अपील की कि राजा साहब को प्रचंड बहुमत से जिताकर दिल्ली भेजिए।
इसके बाद वे दिग्विजय के गढ़ राजगढ़ के खिलचीपुर में चुनावी सभा करेंगे। दिग्विजय सिंह इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी हैं। उनका मुकाबला मौजूदा सांसद और बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर से है। खिलचीपुर में शुक्रवार में तेज बारिश और आंधी चली।इससे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा स्थल पर डोम के पीछे लगा टेंट उड़ गया।टेंट में लगा माइक भी गिर गया।भाजपा कार्यकर्ता और प्रशासन दोबारा व्यवस्था जमाने में जुटे हैं। बता दें कि राजगढ़ सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है।
[ad_2]
Source link