मिलिन्द कुमार
घोरावल सोनभद्र । तहसील क्षेत्र के आसपास के ग्रामों तथा दक्षिण एवं पूर्व सीमावर्ती गांवों में मंगलवार की शाम आई तेज आंधी, बरसात एवं ओलावृष्टि के कारण व्यापक क्षति हुई है। लगभग आधे घंटे तक बरसात, आंधी एवं ओला वृष्टि के कारण क्षेत्र के 50 से अधिक ग्रामों में विद्युत पोल तथा पेड़ सड़क पर गिरने से आवागमन प्रभावित हुआ है। तहसील क्षेत्र के घोरावल ,खुटहा, नेवारी, भरौली, फुलवारी, बिसरेखी, शिवद्वार, बंधा, भरौली, लोहंडी, धनावल, सोतील, खगिया, चिंगोरी , कोहरथा, सिहावल, केवली, नेवारी सहित 50 से अधिक गांव में तेज आंधी एवं बरसात से काफी नुकसान हुआ है। भरौली के क्षेत्र पंचायत सदस्य आमोद रंजन मौर्य ने बताया कि उनके क्षेत्र में कई जगह पर पेड़ गिर पड़ा और घरों में सामान दबा हुवा हैं, कितनो के गेहूं के फ़सल नुकसान हो गया। डुमरिया मिठाई लाल गांव में रमेश ओर बनवारी के घर पर पेड़ गिर पड़ा। मवेशीया भी चोटिल हो गई है व घर का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं शिवद्वार के महदेवा में बिजली का 20 खंभा टूटकर गिर पड़ा। 25 केवी का ट्रांसफार्मर गिर गया। जहां बिजली विभाग को क्षति पहुंची है।वहीं पर गांव में इस तबाही ने अंधेरा कर दिया। भवना गांव में रामा की दुकान पर यूकेलिप्टस का पेड़ टीन शेड पर गिर पड़ा। जिससे उसका लगभग 20 हजार रुपए का नुकसान हो गया भरौली मे संत लाल बारी का टीन शीट तेज तूफान में उड़ गया। बारिश से घर में रखा सामान गीला हो गया। हालत यह हो गई कि खुले आसमान में पूरा परिवार बैठा है। पीड़ित संत लाल के मुताबिक लगभग 50 हजार रुपए का नुकसान बताया गया है।वहीं एक अन्य घटना में गुरूवल ग्राम में एक मकान का तीन शेड उड़ गया जिससे हजारों की क्षति हो गई। ओलावृष्टि एवं तूफान में फसलों हुई तबाह हो गई है कोतवाली के बंधा ग्राम में शादी की तैयारी कर रहे परिवार के घर पे बिजली गिर गई जिससे कई लोग झुलस गए। तेज आंधी स