[ad_1]
पहेलियों को हल करना सबके बस की बात नहीं होती है. लेकिन इससे हार मानकर पीछे हटना भी दिमाग के लिए ठीक नहीं होता है. ऐसा दावा किया जाता है कि अगर आप ऑप्टिकल इल्यूजन और पहेलियों को लगातार हल करने की कोशिश करते हैं, तो इससे आपका दिमाग तेज होता है. ऐसे में आज हम आपके लिए एक नया ब्रेन टीजर लेकर आए हैं, जिसमें बहुत सारे कपड़ों के बीच में रखे हुए एक झाड़ू को खोज निकालना है. क्या आप 1 मिनट के अंदर ऐसा कर पाएंगे?
फोटो में आप देख सकते हैं कि बहुत सारे रंग-बिरंगे कपड़े दिखाई दे रहे हैं. इन सबके बीच एक झाड़ू भी है, जिसे ढूंढना है. यह पहेली हैमंड्स फिटेड फर्निचर (Hammonds Fitted Furniture) द्वारा जारी की गई थी, जिसमें दावा किया गया था कि पहेली को हल करने में लगभग एक मिनट का समय लगता है, लेकिन आप झाड़ू को जितनी देर तक खोजेंगे, उसे ढूंढना उतना ही कठिन होगा. कंपनी ने फोटो को लेकर कहा था कि इसमें झाड़ू मौजूद है और यदि आप अनिश्चित हैं, तो बस तस्वीर के किनारों की ओर देखें.
हालांकि, झाड़ू को इतनी बारीकी से रखा गया है कि ज्यादातर लोग इसे ढूंढने में असफल ही होंगे. अगर आपको भी ये झाड़ू तुरंत दिखाई नहीं देता है तो निराश होने की आवश्यकता नहीं है. हो सकता है कि आपके सोचने का तरीका अलग हो. कंपनी ने कहा, ‘हालांकि कार्य सरल लग सकता है, आप जितनी देर तक फोटो को देखेंगे, लकड़ी के फर्श पर रंगीन गंदगी के बीच गायब झाड़ू को पहचानना उतना ही कठिन हो जाएगा.’ अगर आप झाड़ू को नहीं ढूंढ पाए तो नीचे की तस्वीर देखें.
हैमंड्स फिटेड फर्निचर के इस पजल में लाल घेरे में देख सकते हैं झाड़ू.
ऊपर दी गई तस्वीर में झाड़ू को साफतौर पर देखा जा सकता है. हालांकि, सबसे ऊपर दी गई फोटो में झाड़ू को इतनी बारीकी से रखा गया है कि वो दिखाई नहीं देती. आपकी आंखें इस तक पहुंची भी होंगी, लेकिन कलर मैच होने की वजह से ठहर नहीं पाई होंगी. ऐसे में आपके लिए इस छुपे झाड़ू को ढूंढना मुश्किल होगा. बता दें कि इस प्रकार की पहेलियां प्रीफ्रंटल कॉर्टेक्स की कार्यप्रणाली को बढ़ाती हैं, जो सोचने, निर्णय लेने, एकाग्रता और समस्या-समाधान सहित संज्ञानात्मक क्षमताओं को नियंत्रित करती है. प्रोग्रेस लाइफलाइन के अनुसार, ‘ऐसी पहेली पर काम करने से मस्तिष्क कोशिकाओं के बीच संबंध मजबूत होता है, मानसिक गति में सुधार होता है और यह याददाश्त में सुधार करने का एक प्रभावी तरीका है.’
.
Tags: Ajab Bhi Ghazab Bhi, Khabre jara hatke, OMG, Weird news
FIRST PUBLISHED : April 24, 2024, 16:15 IST
[ad_2]
Source link