[ad_1]
मीट की दुकान पर टीम के साथ कार्रवाई करते पशु कल्याण अधिकारी डॉ अजय कुमार।
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में महावीर जयंती पर प्रतिबंध के बावजूद मीट की कुछ दुकानें खुली मिलीं। मंटोला, ताजगंज, शहीद नगर, मधु नगर आदि क्षेत्रों में नगर निगम टीम ने छापा मारा। करीब 15 दुकानों पर मीट बिकता मिला। इस दौरान करीब 200 किलो मीट नष्ट कराया गया। विक्रेताओं से 2.67 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है।
नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि महावीर जयंती सहित पांच दिवसों पर शासन और एनिमल बोर्ड ने मीट बिक्री पर प्रतिबंध लगा रखा है। महावीर जयंती पर विभिन्न संगठनों की तरफ से शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। सत्यापन के लिए रविवार को कई स्थानों पर छापा मारा गया।
मौके पर मीट की दुकानें खुली मिलीं। मंटोला, ढोली खार, घटिया, ताजगंज, शहीद नगर व मधु नगर क्षेत्र में 15 दुकानों पर कार्रवाई की गई। मीट विक्रेताओं पर 2.67 लाख रुपया जुर्माना लगाया है। 200 किलो मीट दुकानों से जब्त कर नष्ट कराया गया है। नगर निगम खाद्य निरीक्षक आशुतोष वर्मा और मलखान सिंह मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link