रिपोर्ट – जितेन्द्र कुमार मौर्य जनपद सोनभद्र – G – News
प्राथमिक विद्यालय ऐलाही करमा सोनभद्र में शिक्षा सत्र 2024-25 के प्रारम्भ में बच्चों,शिक्षकों, शिक्षिकाओं एवम ग्रामवासिवों द्वारा कक्षा 5 के बच्चों का विदाई व कक्षा 1 के बच्चों का प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान श्री अनिल कुमार यादव ,जिला स्काउट शिक्षक श्री अनवर हुसैन ,एआरपी श्री राधेश्याम पाल व श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।इसके उपरांत बच्चों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की सुंदर एवम संदेशपरक प्रस्तुति की गई।
इसके उपरांत ग्राम प्रधान द्वारा यह आवाह्न किया गया कि अब लोग बच्चों का नामकरण बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में करायें क्योंकि अब गुणवत्तायुक्त शिक्षा के साथ सरकार द्वारा विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जा रही है।जिला स्काउट शिक्षक श्री अनवर हुसैन ने बताया कि अब परिषद के विद्यालय किसी भी मामले में प्राइवेट शिक्षण संस्थानों से पीछे नहीं है। एआरपी विज्ञान श्री राधेश्याम पाल ने लोगों को प्रेरित व जागरूक किया कि शिक्षा प्रत्येक बच्चें का अधिकार है ।हम सभी लोगों,समाज और सरकार का यह कर्त्तव्य एवम उत्तरदायित्व है कि बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करें।
एआरपी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा बच्चों को ऊर्जा प्रदान किया गया जिससे ये अपने जीवन बेहतर ढंग से जी सकें।
कार्यक्रम का संचालन प्रभारी शिक्षिका स्मिता पाल ने किया।
इस अवसर पर सावित्री सिंह, खुश्बू मिश्रा,चंद्रशेखर ,मनोज सिंह,संगीता सिंह,मनीष सिंह,सरिता,उर्मिला एवम अन्य काफ़ी लोग उपस्थित रहें।