मिलिन्द कुमार
सोनभद्र। घोरावल तहसील क्षेत्र निवासी किसान के बेटे ने इंजीनियरिंग हेतु आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित आईआईटी परीक्षा में झण्डा गाड़ दिया।
घोरावल के पिडरिया ग्राम निवासी संदीप कुमार मौर्य ने आईआईटी की मेंस परीक्षा 695 वीं रैंक के साथ उत्तीर्ण की है। संदीप ने अपनी सफलता का श्रेय कठोर परिश्रम और माता पिता व गुरुजनों को दिया है। अपनी तैयारी के संदर्भ में बताते हुए कहाकि बेहतर रैंक के लिए इंटर की परीक्षा की तैयारी करते समय से ही बेहतर परिश्रम करना पड़ा। इसी का परिणाम है कि अब सफलता मिली। उन्होने अन्य छात्रों को भी कठोर परिश्रम करने की सलाह दी है। परिश्रम के बगैर सफलता का कोई शार्टकट रास्ता नहीं है।उन्होंने अपना लक्ष्य सफल इंजीनियर बन क्षेत्रवासियों का नाम रोशन करना बताया। संदीप की सफलता की जानकारी मिलते ही उनके परिजनों में हर्ष का माहौल हो गया।
शुभचिंतकों, रिश्तेदारों द्वारा बधाईयां देने का सिलसिला जारी रहा।