मिलिन्द कुमार
सोनभद्र। घोरावल कोतवाली क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सख्त है। इसी कड़ी में घोरावल स्थित वल्नरेबल व क्रिटिकल गांव मे एरिया डोमिनेशन पैरामिलिट्री फोर्स के साथ कोतवाली निरीक्षक कमलेश पाल ने मय फोर्स रुट मार्च किया घोरावल पुलिस फोर्स ने किया संयुक्त रूटमार्च –
एसएसबी पैरामिलिट्री फोर्स के साथ गुरेठ बेलवनिया, गुरुवल, लोहांडी, धौराकुंड व दीवां गांव में जाकर फ्लैग मार्च किया गया। साथ ही हिस्ट्रीशीटरों पर निगरानी की गई। इस दौरान स्थानीय लोगों से संपर्क भी किया गया। तथा उनकी विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारी करते हुए उनका हरसंभव समाधान कराए जाने का भरोसा दिलाया गया। एसएचओ ने ग्रामीणों से अपील किया कि वे भयमुक्त होकर आगामी लोकसभा चुनाव मे मतदान करें।बिना डरे करे किसी के बहकावे में न आते हुए पुलिस का सहयोग करें। इलाके में दिखाई देने वाले संदिग्ध व्यक्तियों और घटनाओं की जानकारी तत्काल पुलिस को दें। ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके। उन्होंने स्थानीय पुलिस को भी जनता से अच्छा व मानवीय व्यवहार करने के लिए कहा और उनकी समस्याओं का त्वरित एवं विधिक निस्तारण कराए जाने सम्बन्धित निर्देश दिए