मिलिंद कुमार घोरावल
घोरावल सोनभद्र घोरावल ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय देवली मय केवली में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में ब्लाक में 59 व कर्मा ब्लॉक में 30 उपस्थित वर-वधू विवाह के लिए आये घोरावल ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय देवली मय केवली में कुल 89 जोड़ों की शादी सम्पन्न करायी गयी, जनपद के घोरावल तहसील में प्रदेश की लोकप्रिय सरकार के मंशा के अनुरूप मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत संपन्न कराया गया। ब्लाक प्रमुख सहित अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी व कार्मिकगण, धार्मिक पूजा, जयमाल, सिन्दूरदान, शादी के सात फेरे कराकर शादी सम्पन्न कराये, शादी समारोह में भोज का भी आयोजन किया गया, शादी समारोह की तैयारी वर व वधु पक्ष द्वारा धार्मिक रीति-रिवाज के साथ की गयी, कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत राजकीय इण्टर कालेज घोरावल के छात्राओं द्वारा किया गया, वर व वधु पक्ष के लोगों का सेवा सत्कार किया गया, इस मौके पर वर-वधू के साथ उपस्थित जनमानस को केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी। शादी में कन्या को 35 हजार रूपये बैंक खाते के माध्यम से आन्तरिक की जायेगी, 10 हजार रूपये की सामग्री (बिछिया, कपड़ा, पायल चांदी के तथा 07 बर्तन), 6 हजार रूपये कार्यक्रम आयोजन हेतु भोजन, फर्नीचर, पेयजल, पण्डाल, पूजन सामग्री एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की गयी थी।
‘ मा0 मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना ’
में नव वर-वधू को अन्य उपहार भी दिये गये जैसे-एक जोड़ी बिछिया चाॅदी की, एक जोड़ी पायल चांदी की, एक गद्दा, एक कम्बल, दो बेडशीट, दो तकिया, एक बक्सा, एक टेबल फैन, एक तीन लीटर का कुकर, एक डीनर शेट स्टील का, एक श्रृंगारदान, एक लेडीज घड़ी, एक दीवाल घड़ी, एक कलश, एक साड़ी कढ़ाईदार, पैंक व शर्ट का कपड़ा, चुनरी, भांवर हेतु गुलाबी भेटा आदि सामान भेंट किया गया। डायट परिसर शादी समारोह के रूप में तब्दील थी, घराती व बाराती के पक्ष के जो नागरिक मौके पर पहुंचे सभी का सत्कार किया गया और लजीज पकवान भी खिलाये गये, शंख ध्वनि से शादी समारोह श्री गणेश किया गया और पंचांग पूजन धार्मिक रीति-रिवाज से किया गया। शादी समारोह को घोरावल ब्लॉक प्रमुख दीपक पटेल, ने सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाये कार्यक्रम में उपस्थित माननीय विधायक घोरावल के प्रतिनिधि सुरेन्द्र मौर्या बीडीओ कर्मा सुरेश कुमार मौर्य बीडीओ घोरावल नितिन कुमार एसडीएम राजेश कुमार तहसीलदार नटवर सिंह सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुवे प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल चौकी इंचार्ज घोरावल अजय कुमार श्रीवास्तव व दोनों ब्लाकों के कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे