उपेंद्र तिवारी
दुद्धी महाविद्यालय परिसर में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के तहत दुद्धी, म्योरपुर व बभनी ब्लॉक क्षेत्र के कुल 183 जोड़े आज विवाह के बन्धन में बंध गए है। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रंजना चौधरी व पूर्व विधानसभा भाजपा प्रत्याशी श्रवण सिंह गोड़, अवधनारायण यादव, दुद्धी वीडियो रामविशाल चौरसिया, म्योरपुर वीडियो व चिकित्सा अधीक्षक शाह आलम अंसारी,सचिव राकेश अहीर, राघवेंद्र सिंह, सहित ब्लॉक क्षेत्र के सभी गांवों के ग्राम प्रधान की मौजूदगी में 183 जोड़े पूरे विधि विधान से वैवाहिक बंधन में बंध गए है। यह कार्यक्रम सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे से शुरु हुआ जो शाम साढ़े 3 बजे तक चला।इस दौरान वीडियो दुद्धी ने कहा कि सामुहिक विवाह के लिए प्रति जोड़े के हिसाब से 51 हजार रुपये का धनराशि सामुहिक विवाह के लिए सरकार से आता है विवाह के पश्चात लड़की खाते में 35 हजार की धनराशि तथा 10 हजार रुपये का सामान के साथ ही 6 हजार टेंट व खाने पीने के व्यवस्था के लिए खर्च किये गए। आज 183 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे है। इस अवसर पर वर व वधु दोनों पक्ष के काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।