[ad_1]
पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाया अभियान।
कुरुक्षेत्र में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ही दिन में एनडीपीएस एक्ट के तहत 5 मामले दर्ज किए। इन मामलों में 3 महिलाओं समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया। उनसे पास से 5 लाख 47 हजार 196 रुपए नकद, सोने-चांदी के जेवरात और भारी
.
पुलिस को नशा तस्करों के बारे में गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद डीएसपी ओमप्रकाश के नेत्रत्व में जिला कुरुक्षेत्र से सीआईए-1 व 2 और एएनसी के प्रभारियों सहित 18 टीमों का गठन किया गया। टीमों के गठन के साथ ही नशा तस्करों पर एक साथ रेड की गई।
आरोपियों में 3 महिलाएं शामिल
पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि कार्रवाई के दौरान गांधी नगर कुरुक्षेत्र से राजेश कुमार, सुनीता उर्फ़ बबली और रूमा को मौके से गिरफ्तार किया गया। आरोपी संतोष पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार होने में कामयाब हो गई थी, जिसको बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एक अन्य आरोपी वीणा अभी फरार चल रही है।
शहर में जांच करते हुए पुलिस कर्मी।
5.47 लाख रुपए बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 455.74 ग्राम स्मैक/हेरोइन, 260 ग्राम गांजा पत्ती के अतिरिक्त अवैध रूप से अर्जित अवैध सम्पति जिसमें सोना चांदी के जेवरात, एलइडी, अलग-अलग कम्पनियों के 13 मोबाइल फ़ोन और 5 लाख 47 हजार 196 रुपए बरामद किए हैं।
घरों में जांच करती हुए पुलिस।
लगातार जारी रहेगी कार्रवाई – एसपी
नशा तस्करों को चेतावनी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई पुलिस द्वारा लगातार जारी रखी जाएगी। आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि यदि आपके आस पास में कोई नशा बेचता पाया जाता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
[ad_2]
Source link